अनानास एवं चाय पत्ती कृषकों के लिए किशनगंज का वार्षिक वर्षापात अनुकूल : डॉ सोहाने जैविक खेती को बढ़ावा देने हेतु प्रत्यक्ष इकाई की मृदा गुणवत्ता की होगी जांच

3 Min Read

किशनगंज, संवाददाता
किशनगंज जिले में लगभग 2200 मिमी० वार्षिक वर्षापात का रिकॉर्ड अनानास और चाय पत्ती कृषकों के लिए एक तरह से वरदान है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार को कार्ययोजना तैयार की जानी चाहिए जिससे अधिक से अधिक प्रति इकाई उत्पादन प्राप्त हो सके। इसके अलावा ड्रैगन फ्रूट किशनगंज जिले की पहचान बन चुका है जिसे बाजार तक पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने की जरूरत है।
यह बात किशनगंज के कृषि विज्ञान केन्द्र में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 15वीं बैठक के दौरान सामने आई। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के शिक्षा प्रसार निदेशक डॉ आर के सुहाने ने बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कलाम, डा० के सत्यनारायण, केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान, डा० राजीव सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर बैठक का विधिवत शुभारंभ किया।
इस बैठक में वरीय वैज्ञानिक डॉ राजीव सिंह ने पिछली बैठक का अनुपालन प्रतिवेदन एवं केन्द्र द्वारा जिला में चलाये जा रहे कृषि से संबंधित गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की गयी जिसमे युवाओं के कौशल प्रशिक्षण, जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के अन्तर्गत अंगीकृत पांच ग्रामों एवं निक्रा परियोजना अन्तर्गत तीन गांवों तथा केन्द्र के वैज्ञानिकों ने विभिन्न कृषि तकनीकों का प्रतिफल तथा अनुशंसा प्रस्तुत किया। प्रस्तुत कार्य विधियों को संज्ञान में लेते हुए डॉ आर के सोहाने ने केंद्र स्थापित प्राकृतिक एवं जैविक खेती को बढावा देने हेतु प्रत्यक्षण इकाई की मृदा गुणवत्ता की जांच का निर्देश दिया।
बैठक में भाग ले रहे जीविका, किशनगंज के जिला जिला कार्यक्रम प्रबंधक और समन्वयक, प्रदान ने कृषि विज्ञान केन्द्र, किशनगंज से समन्वय स्थापित कर कृषकों को प्रशिक्षण देने पर जोर दिया। प्राचार्य, डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय के द्वारा ये सुझाव आया कि इस बैठक में आयी सभी विचारों उपरांत सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए पूर्ण कार्य योजना बनाकर संबंधित अन्य विभागों से सम्पर्क स्थापित कर क्रियान्वयन किया जाए जिससे जिला कृषक अधिक से अधिक लाभान्वित हो सकें।
सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं किसानों ने अपना-अपना विचार बैठक में रखा एवं सहयोग करने की बात कही। इस बैठक में केन्द्र के राहुल कुमार, राजेश लाल, राकेश मंडल, नीरज कुमार सिंह के साथ जिले के प्रगतिशील कृषक मुजफ्फर कमाल सबा, रवि आनंद, आशिना खातून इत्यादि ने भाग लिया।

Share This Article