- Advertisement -

लाइव बिहार: दूसरे चरण में विधानसभा की 94 सीटों पर मतदान हो रहा है। ज्यादातर सीटों पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी लेकिन कई विधानसभा सीटें ऐसी भी हैं जहां सुबह 7 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा। दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, खगड़िया में कई विधानसभा सीटों पर शाम 4 बजे तक की वोटिंग होगी।

जिन सीटों पर शाम 4 बजे तक मतदान होगा उनमें दरभंगा के कुशेश्वरस्थान, गौरा बौराम और मुजफ्फरपुर के मीनापुर, पारू, साहिबगंज विधानसभा सीटें शामिल हैं। इसके अलावे वैशाली की राघोपुर सीट पर भी शाम 4 बजे तक ही वोटिंग होगी। इस सीट से तेजस्वी यादव आरजेडी के उम्मीदवार हैं। खगड़िया की अलौली और बेलदौर में भी शाम 4 बजे तक वोटिंग का वक्त रखा गया है बाकी सभी सीटों पर शाम 6 बजे तक मतदान होगा।

दूसरे चरण में सबसे ज्यादा उम्मीदवार राष्ट्रीय जनता दल के हैं। राष्ट्रीय जनता दल के कुल 56 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी जबकि बीजेपी के 46 उम्मीदवार मैदान में हैं। जनता दल यूनाइटेड के 43, बीएसपी के 33, एलजेपी के 52, आरएलएसपी के 36, कांग्रेस के 24, एनसीपी के 29, सीपीआई के 4 और सीपीआई एम के 4 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन सबकी किस्मत से आज ईवीएम में कैद हो जाएगी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here