Lalu Yadav Corruption Case: जब्त संपत्तियों पर स्कूल! NDA सरकार का सख्त संदेश, पीढ़ियां देखेंगी भ्रष्टाचार का अंजाम

आपकी आवाज़, आपके मुद्दे

5 Min Read
लालू यादव की जब्त संपत्तियों पर स्कूल खोलने का एलान
Highlights
  • • सम्राट चौधरी का बड़ा बयान • लालू यादव की जब्त संपत्तियों पर स्कूल • 20 साल से बंद भवन खोले जाने की योजना • NDA सरकार का भ्रष्टाचार पर सख्त संदेश • BJP-JDU समर्थन में, कांग्रेस का विरोध

Lalu Yadav Corruption Case: NDA सरकार के सख्त तेवर, बिहार की राजनीति में भूचाल

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बाद बनी एनडीए सरकार के तेवर लगातार सख्त होते नजर आ रहे हैं। बीजेपी कोटे से डिप्टी मुख्यमंत्री और गृह मंत्री बने सम्राट चौधरी के एक बयान ने राज्य की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाए हुए सम्राट चौधरी का यह बयान अब सियासी बहस का केंद्र बन चुका है।

एनडीए सरकार खुद को एक सख्त, निर्णायक और संदेश देने वाली सरकार के रूप में स्थापित करने की कोशिश में दिखाई दे रही है, और सम्राट चौधरी का यह बयान उसी दिशा में एक बड़ा संकेत माना जा रहा है।

Samrat Choudhary on Lalu Yadav Property: ‘जब्त संपत्तियों पर खुलेंगे स्कूल’

एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में डिप्टी सीएम और गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि लालू यादव की अवैध और जब्त की गई संपत्तियों को सीज कर उन पर बच्चों के लिए सरकारी स्कूल खोले जाएंगे।

सम्राट चौधरी ने लालू यादव को ‘रजिस्टर्ड अपराधी’ बताते हुए कहा कि भ्रष्टाचार से अर्जित संपत्ति का इस्तेमाल अब समाज के हित में किया जाएगा। उनके मुताबिक यह कदम न केवल कानूनी है, बल्कि नैतिक रूप से भी जरूरी है।

यह भी पढ़े : https://livebihar.com/nitish-kumar-style-rajgir-inspection/

Lalu Yadav Latest Controversy: चारा घोटाला और अटैच की गई संपत्तियां

गृह मंत्री सम्राट चौधरी के अनुसार, चारा घोटाले से जुड़े करीब 950 करोड़ रुपये के मामलों में सीबीआई और ईडी ने लालू यादव की कई संपत्तियों को अटैच किया था। इनमें पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान (चिड़ियाघर) के पास स्थित एक भवन भी शामिल है।

यह भवन पिछले करीब 20 वर्षों से बंद पड़ा है और उस पर ताला लगा हुआ है। सम्राट चौधरी का कहना है कि इस भवन को खोलकर उसकी मरम्मत कराई जाएगी और वहां बच्चों के लिए सरकारी स्कूल शुरू किया जाएगा।

Samrat Choudhary Big Statement: ‘भ्रष्टाचार की कमाई अब समाज के काम आएगी’

सम्राट चौधरी ने अपने बयान में साफ शब्दों में कहा कि भ्रष्टाचार से अर्जित संपत्ति अब व्यक्तिगत उपयोग की बजाय समाज के हित में इस्तेमाल की जाएगी। उनका कहना है कि इससे न सिर्फ बच्चों को शिक्षा का अवसर मिलेगा, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्पष्ट संदेश भी होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि इस कदम से प्रदेश की जनता और खुद लालू यादव को भी अच्छा लगेगा, क्योंकि इससे संपत्तियों का उपयोग जनहित में होगा।

NDA Government Action on Corruption: BJP-JDU का समर्थन

सम्राट चौधरी के बयान के बाद बीजेपी और जेडीयू ने इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐतिहासिक कदम बताया है। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्णा ने बयान का समर्थन करते हुए कहा कि भ्रष्टाचारियों की जब्त संपत्तियों पर स्कूल खोलना एनडीए सरकार की पुरानी और स्पष्ट नीति रही है।

उनका कहना है कि लालू प्रसाद यादव सजायाफ्ता भ्रष्टाचारी हैं और भ्रष्टाचार से अर्जित संपत्ति का उपयोग समाज के हित में होना ही चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इसमें किसी तरह की बुराई नहीं है।

Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr

Congress vs NDA: स्कूलों को लेकर सवाल

दूसरी ओर कांग्रेस ने सरकार पर पलटवार किया है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने कहा कि जिन स्कूलों की बात सरकार कर रही है, उन्हें चलाने में वह पहले ही विफल साबित हुई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि न तो पर्याप्त शिक्षक हैं और न ही जरूरी बुनियादी सुविधाएं। साथ ही उन्होंने शिक्षकों की मौजूदा सैलरी की तुलना कांग्रेस शासनकाल के चपरासी के वेतन से करते हुए सरकार की नीयत पर सवाल उठाए।

BJP JDU vs RJD Bihar: सियासत गरम, RJD की चुप्पी

इस पूरे बयान के सामने आते ही बिहार की राजनीति पूरी तरह गरमा गई है। बीजेपी और जेडीयू जहां इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक कदम बता रही हैं, वहीं आरजेडी ने फिलहाल इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बयान पर आरजेडी की आधिकारिक प्रतिक्रिया क्या होती है और यह सियासत किस मोड़ पर जाती है। लेकिन इतना तय है कि सम्राट चौधरी के इस बयान ने बिहार की राजनीति में एक बार फिर तेज गर्माहट जरूर पैदा कर दी है।

Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

Share This Article