पटनाः बिहार आर्ट थिएटर के कलाकारों द्वारा कालिदास रंगालय में आयोजित रामलीला देखने राजद सुप्रीमो लालू यादव पहुंचे। दशहरा महोत्सव में लालू यादव ने कलाकारों को प्रोत्साहित किया और कहा कि बिहार सरकार कलाकारों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास करेगी। वहीं लालू यादव ने मंत्री तेज प्रताप की भक्ति को लेकर कहा कि बिना बताए वृंदावन चला जाता है। इसे कहते हैं कि जहाज से जाओ। लेकिन बात नहीं मानता है और दोस्तों संग चला जाता है और बाद में पता चलता है। लेकिन मैं पिता हूं तो मुझे चिंता होती है। काली दास रंगालय में रामलीला के उद्घटान के मौके पर लालू प्रसाद ने यह बात कही।
लालू प्रसाद यादव रामलीला के मंचन से पहले कहा कि देश में असत्य और झूठ का अंधकार फैला है। चारों ओर अत्याचार हो रहा है। दशहरा में असत्य पर सत्य की जीत हुई थी. लालू ने कहा कि में मां से प्रार्थना करता हूं कि देश में असत्य और अत्याचार का अंत हो.लालू यादव के साथ बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव, कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय, शिवानंद तिवारी, सुष्मिता मुखर्जी आदि भी मौजूद रहे।
वहीं बिहार की नीतीश सरकार के मंत्री और लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने पूरी आस्था के साथ नवरात्रि में देवी दुर्गा की आराधना की. महानवमी के अवसर पर तेज प्रताप यादव देर रात तक पटना की सड़कों पर घूमते रहे. इस दौरान उन्होंने कई पूजा पंडालों में जाकर माता रानी के दर्शन किए और आरती उतारी।