लालू यादव ने पूरे परिवार के साथ गयाजी में किया पिंडदान, तेजस्वी बोले-पिताजी की इच्छा थी..

2 Min Read

लालू यादव अपने पूरे परिवार के साथ गयाजी में पिंडदान किया। इसके बाद विष्णुपद मंदिर के गर्भ गृह में पूजा अर्चना के बाद लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और राजश्री बाहर निकले। इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरे परिवार के साथ पहुंचे हैं। पिताजी कि इच्छा थी पिंडदान करने की।

तेजस्वी यादव ने कहा कि पिता लालू प्रसाद यादव ने अपने पूर्वजों का पिंडदान किया है। पिंडदान का काफी महत्व है। पिताजी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, लेकिन उनकी इच्छा थी कि एक बार भगवान विष्णु का दर्शन करें और मोक्ष की भूमि पर पिंडदान करें। अपने होश में पहली बार पूरे परिवार एक साथ यहां पहुंचे हैं, वरना कभी कोई आया कभी कोई आया।

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग चाहेंगे कि भगवान विष्णु की कृपा बिहार के लोगों पर हो, बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी से लोग मुक्ति पाएं। लोगो के हर हाथ रोजगार हो. लोगों को नौकरी मिले. कल कारखाना लगे. बिहार हमरा अव्वल राज्य में हो, राज्य भ्रष्ट्राचार मुक्त हो, अपराध मुक्त हो, सब लोगों की कल्पना है।

लालू यादव ने पूरे परिवार के साथ गयाजी में किया पिंडदान, तेजस्वी बोले-पिताजी की इच्छा थी.. 1

आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता माई बहन मान योजना का फॉर्म भर रहे हैं। युवा को नौकरी मिले उसका फॉर्म भर रहे हैं और यह सरकार के लोग प्रेस कांफ्रेंस कर डरा और धमका रहे हैं। सारी पार्टियां करती है हमरा दल भी कर रहा है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी पार्टी तो ऐसी है कि जो कहती है वह करके दिखाया है. 5 लाख नौकरियां दी हैं. आज मजबूरी है कि माई-बहन मान योजना के कारण सरकार को दबाव में 10-10 हजार रुपया बांटना पड़ रहा है. यह सरकार नकलची है. यह सिर्फ नकल कर सकती है। विजन नहीं ला सकती है. इसलिए इस बार जनता को ओरिजिनल सीएम चाहिए डुप्लीकेट सीएम नहीं।

ये भी पढ़ें…मोक्ष का द्वार खोलना है..तो गयाजी में पिंडदान करें, जानिए तर्पण-दान और श्राद्ध का महत्व..

Share This Article