लालू-राबड़ी ने अपने पोते के नाम का किया ऐलान..सोशल मीडिया पर मिलने लगी बधाई..

By Aslam Abbas 368 Views
2 Min Read

लालू यादव और राबड़ी देवी ने अपने पोते का नाम का ऐलान कर दिया है। लालू यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपने पोते का नाम ‘इराज’ रखा है। उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए यह भी बताया कि तेजस्वी और राज श्री ने बेटे का पूरा नाम ‘इराज लालू यादव’ रखा है।

लालू यादव ने कहा कि उनकी पोती कात्यायनी का जन्म शुभ नवरात्रि के छठे दिन कात्यायनी अष्टमी को हुआ था और इस नन्हे बच्चे का जन्म बजरंग बली हनुमान जी के मंगल दिवस मंगलवार को हुआ है, इसलिए उसका नाम ‘इराज’ रखा गया है। उन्होंने कहा कि आप सभी की शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद! नवजात और उसकी मां स्वस्थ हैं।

लालू प्रसाद यादव ने जैसे ही अपने पोते के नाम की एक्स पर घोषणा की तो उनके पोस्ट पर यूजर्स बधाई देने के साथ-साथ नाम की सराहना करने लगे। कई समर्थकों ने बधाई दी है। तेजस्वी के नए मेहमान के नाम की घोषणा उनके दादा और दादी ने किया। ये हैं परिवार के संस्कार।

बता दें कि लालू परिवार अभी कोलकाता में है। कोलकाता में ही तेजस्वी यादव के बच्चे का जन्म हुआ है। बीते मंगलवार की सुबह तेजस्वी यादव ने फिर से पिता बनने की खुशखबरी एक्स पर पोस्ट कर दी थी। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी जाकर मुलाकात की थी और बधाई दी थी। साथ ही उन्होंने लालू प्रसाद यादव से मिलकर उनकी तबीयत के बारे में पूछा था।

ये भी पढ़ें…सोन नहर को लेकर 28 मई को भाकपा-माले और अखिल भारतीय किसान महासभा का धरना, PM मोदी को सौंपा जायेगा मांग पत्र

Share This Article