बिहार में इस बार तेजस्वी सरकार! लालू के नारा ने राजनीति में लाया भूचाल..विधानसभा चुनाव से पहले..

By Aslam Abbas 136 Views
2 Min Read

पटनाः बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तैयारी शुरु हो गई है। इसी बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव का नया नारा आया है। जिसके बाद बिहार के सभी राजनीतिक दलों की परेशानी बढ़ सी गई है। उन्होंने अपने नारे में जनता से सोच समझकर वोट देने की अपील की है। मालूम हो कि बिहार में चुनाव को अभी करीब एक साल का वक्त बचा हुआ है, लेकिन अभी से ही चुनावी विसात बिछने लगे हैं।

दरअसल, साल 2025 के शुरुआत से ही विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल तैयारियों में जुट गए हैं। पार्टी और संगठन को मजबूत किया जा रहा है और चुनावी रणनीति तय होने लगी है। इसी बीच आरजेडी चीफ लालू प्रसाद ने ‘राइट टर्न लेगा बिहार, इस बार तेजस्वी सरकार’ का नारा दे दिया है।

लालू प्रसाद ने एक्स पर लिखा, “सही का चुनाव करें अबकी बार बदलाव करें! एक पथ पर भ्रष्टाचार का गिरने वाला पुल है। बेरोज़गारी है, गरीबी है, पलायन है, अपराध है। कराह रहा अपना बिहार है। दूसरे पथ पर युवाओं के लिए नियुक्ति और रोजगार है, माई-बहिन का मान है, विधवाओं का सम्मान है, बुजुर्गों और दिव्यांगों का सहारा है, 200 यूनिट मुफ्त बिजली से बिल की बचत से रोशन होता घर है, नया बिहार का संकल्प है। लालू प्रसाद ने अपने पोस्ट के साथ एक पोस्टर भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार के शासनकाल और तेजस्वी के वादों का जिक्र किया है। राइट टर्न लेगा बिहार इस बार तेजस्वी सरकार”।

बिहार में इस बार तेजस्वी सरकार! लालू के नारा ने राजनीति में लाया भूचाल..विधानसभा चुनाव से पहले.. 1

ये भी पढ़ें…CM नीतीश कुमार का दरभंगा दौरा आज, करोड़ों की योजनाओं की देंगे सौगात

Share This Article