सिंगर देवी विवाद पर लालू यादव ने RSS और भाजपा के खिलाफ खूब बोला, महिलाओं का आपमान का लगाया आरोप

2 Min Read

पटनाः पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती समारोह के मौके पर मोहन दास करमचंद गांधी के भजन  रघुपति राघव राज राम..ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम..जैसे ही गायिका देवी ने गाया बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं इसका विरोध करने लगे। इसे लेकर वो हंगामा करने लगे और मंच से जय श्रीराम के नारे लगाने लगे।

इसके बाद गायिका देवी से बीजेपी नेताओं ने माफी मंगवाई। देवी ने जब माफी मांगी तब मामला शांत हुआ। ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम..इस भजन का बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध किये जाने पर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि संघियों और भाजपाइयों को “जय सियाराम, जय सीताराम” के नाम एवं नारे से शुरू से ही नफरत है क्योंकि उसमें माता सीता का जयकारा है। ये लोग शुरू से ही महिला विरोधी है तथा “जय श्री राम’ के नारे के साथ आधी आबादी महिलाओं का भी अपमान करते हैं।

गायिका देवी ने कल कार्यक्रम में बापू के नाम पर निर्मित सभागार में बापू का भजन गाकर उसने “सीताराम” बोल दिया तो टुच्चे भाजपाइयों ने माइक पर उससे माफ़ी मंगवाई तथा माता सीता के जय सीताराम की बजाय जय श्रीराम के नारे लगवाए। ये संघी “सीता माता” सहित महिलाओं का अपमान क्यों करते है।

ये भी पढ़ें…BPSC अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर खूब गरजे लालू यादव, बोले-सरकार को तो..

Share This Article