लालू यादव अचानक पहुंचे RJD विधायक के घर, फिर तेजस्वी को CM बनाने की कही बात, सारण के विकास पर भी खूब बोले

By Aslam Abbas 36 Views
2 Min Read

राजद सुप्रीमो लालू यादव सारण जिले के एकमा पहुंचे, जहां विधायक श्रीकांत यादव के आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा का चुनाव है और अभी से ही तैयारी में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि मेरे मुख्यमंत्री रहते सारण के विकास में कोई कमी नहीं थी। लगातार इस जिले का विकास किया, अब तेजस्वी को मौका देने का समय आ गया है।

लालू यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक श्रीकांत यादव के कार्यों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि बहुत दिनों से आने के लिए कह रहे थे, आज मौसम खराब था, फिर भी हम आप लोगों के बीच पहुंचे। कार्यकर्ताओं से डटे रहने का आह्वान करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगियों से मुकाबला करना है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को भरोसा देते हुए कहा, “मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है फिर भी क्षेत्र में आता रहूंगा. आप लोग पूरी मजबूती के साथ राजद को मजबूत करते रहें. सारण जिले के विकास के लिए हम लोगों ने काफी विकास किया है।.कारखाना, इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की है।

ये भी पढ़ें…बदलाव के संकल्प के साथ कल गांधी मैदान में आंदोलनकारी ताकतों का महाजुटान, माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य सहित सभी बड़े नेता पहुंचे पटना

Share This Article