मुजफ्फरपुर शहर में 20 एकड़ में बनेगा बड़ा खेल मैदान
- Advertisement -

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर शहर में एक बड़ा खेल मैदान बनने वाला है। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। 20 एकड़ के इस खेल मैदान में हर तरह के खेल की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके बनने से खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

राज्य मंत्रि मंडल से इसकी स्वीकृति मिल चुकी है। मुजफ्फरपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि राज्य में खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने हर प्रमंडलीय मुख्यालय में सभी सुविधाओं से लैस खेल मैदान बनाने का निर्णय लिया है। इसी के तहत जिला स्कूल के सी फील्ड को किलकारी परियोजना के तहत एनआईटी पटना की टीम ने पूरे प्रोजेक्ट को लेकर एक वीडियो प्रेजेंटेशन दिया है।

खेल को लेकर एक लंबा-चौड़ा इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाना है। जिला स्कूल के पीछे का कैंपस है। इसे एक बेहतर पार्क बनने के लिए पटना की एनआईटी टीम प्लान बनाकर प्रेजेंटेशन तैयार कर रही है। उस पार्क मे वॉकिंग ट्रैक बना रहे हैं।

इसके अलावा में डिफरेंट थीम्स की ग्रेडिंग होगी । बच्चें वहां पेंटिंग और म्यूजिक की गतिविधियां कर सके इस सुविधा का भी ध्यान रखा जा रहा है। शहर के सभी लोग अपने परिवार के साथ यहां आ सकें इस पर भी चर्चा हुई है । इसे जल्द ही धरातल पर लाया जाएगा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here