लाइव बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव में पहले फेज का चुनाव 28 अक्टूबर को है. इसको लेकर नॉमिनेशन का गुरुवार को अंतिम दिन है. सभी उम्मीदवारों को आज शाम तक नॉमिनेशन करना होगा.
वहीं, दूसरे फेज के चुनाव के लिए नामांकन 9 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव इस बार तीन फेज में हो रहा है. इस बार का इलेक्शन चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती है. पूरे प्रदेश में कोरोना की मार से लोग जूझ रहे हैं.
कोरोना काल में सुरक्षित चुनाव कराने और मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग ने कई दिशा निर्देश दिए हैं. इसके तहत मॉडल बूथ बनाए जा रहे हैं. साथ ही बूथ पर सैनिटाइजर और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था के बारे में लोगों तक प्रचार प्रसार के जरिए जानकारी पहुंचाई जा रही है.
कोरोना के मद्देनजर चुनाव प्रचार करने के लिए भी जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. बिहार चुनाव 2020 के लिए स्टार प्रचारकों की संख्या को कम कर दी गई है. निर्वाचन आयोग ने इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके तहत अब राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टी के स्टार कैपेनर की संख्या को 40 से घटा कर 30 कर दिया गया है. जबकि गैर मान्यता प्राप्त पंजीकृत राजनीतिक दलों के लिए ये संख्या 20 से घटा कर 15 कर दी गई है.