- Advertisement -

केंद्रीय विधि व न्याय, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री रविशंकर प्रसाद की मां विमला प्रसाद का अंतिम संस्‍कार अब से थोड़ी देर में पटना में गंगा किनारे दीघा घाट पर किया जाएगा। उनकी शव यात्रा बोरिंग रोड, नागेश्‍वर कॉलोनी स्थित केंद्रीय मंत्री के आवास से निकल चुकी है। विमलाजी की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्‍या में गण्‍यमान्‍य लोग शामिल हैं.

पटना के डीएम कुमार रवि सुबह 10.30 बजे से ही उनके आवास पर डटे हुए थे। विमलाजी का निधन गुरुवार की देर रात पटना के पारस अस्‍पताल में हो गया था। शुक्रवार को लोगों के अंतिम दर्शनार्थ उनके पार्थिव शरीर को बोरिंग रोड स्थित आवास ले जाया गया। तब से कई बड़े नेता यहां आकर उन्‍हें श्रद्धांजलि दे चुके हैं। विमला प्रसाद के पति ठाकुर प्रसाद जनसंघ और भाजपा के स्‍थापना काल से जुड़े रहे।

उनकी अंतिम यात्रा में कई केंद्रीय मंत्री और बड़े अधिकारी भी शामिल होंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला भी अंतिम यात्रा में शामिल हो सकते हैं। उनके आवास पर लोगों का आना-जाना लगातार जारी है। उनके सभी पुत्र, पुत्री और दामाद पटना पहुंच चुके हैं। वह अपने पीछे तीन पुत्र और तीन पुत्री सहित भरा परिवार छोड़कर गई हैं। बड़े पुत्र रविशंकर प्रसाद पटना साहिब लोक सभा के सांसद सह केंद्रीय विधि व न्याय, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री हैं। दूसरे पुत्र राजीव शंकर उर्फ मनाेज पटना उच्च न्यायाल के अधिवक्ता के साथ व्यवसाय से जुड़े हैं। सबसे छोटे पुत्र संजीव शंकर प्रसाद व्यवसायी हैं। दिल्ली में रहते हैं। विमला देवी की पुत्री प्रतिभा प्रसाद, सुजाता प्रसाद और अनुराधा प्रसाद हैं। सबसे छोटी बेटी अनुराधा प्रसाद एक बड़े न्‍यूज चैनल की सीईओ हैं। उनके पति राजीव शुक्ला कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता हैं।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here