- Advertisement -

जमुई: जमुई के खैरा इलाके के नवडीहा के युवा किसान लीज पर जमीन लेकर सब्जी उत्पादन कर सालाना 50 लाख रुपए कमा रहे हैं। इन्हें इलाके के लोग लखपति किसान कह कर बुलाने लगे है। किसान कुमोद साह करीब 10 बीघा जमीन में बैगन की खेती कर रहे है। खेत से हर दिन 10 से 15 क्विंटल बैगन की बिक्री होती है। उन्होंने बताया कि अभी तक 15 लाख से अधिक का बैंगन बेच चुका हूं।

युवा किसान कुमोद शाह ने आगे कहा कि पूर्णा मांगो बंदर इलाके में 8 एकड़ जमीन लीज पर लिए है। इस जमीन पर बैगन की खेती शुरू की है। हर दिन 10 से 15 क्विंटल बैगन तोड़ लेते है। उन्होंने बताया कि बैगन की कीमत 3500 प्रति क्विंटल अभी है। इससे हर दिन करीब 35 से 40 हजार रुपए की कमाई होती हो जाती है। कुमोद ने बताया कि उसके बैंगन की सप्लाई जमुई के अलावा झारखंड के मधुपुर, गिरिडीह, देवघर सहित अलग-अलग हिस्सों में होती है।

वह भी पहले अन्य किसानों की तरह धान, गेहूं की खेती करते थे, लेकिन जब उन्हें लगा कि पारंपरिक खेती से कोई फायदा नहीं हो रहा है। तो वह नासिक चले गए। दो साल तक वहां खेती की ट्रेनिंग ली और फिर वापस लौटे। लॉकडाउन में घर आने के बाद बैंगन की खेती शुरू की और पिछले 4 सालों से वह लगातार इसकी खेती कर रहे है।

कुमोद ने बताया कि बैगन की खेती सिर्फ 7 महीने की होती है और हर सीजन 50 लाख से अधिक कमा लेता हूं। उन्होंने बताया कि करीब चार बीघा खेतों में टमाटर की भी खेती शुरू की है। 10 बीघा जमीन के लिए 1 लाख 20 हजार रेंट सालाना देना पड़ता है। कुमोद ने बताया कि इलाके के कई युवा किसान भी अब हमसे सलाह लेकर सब्जी की खेती कर रहे है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here