पटनाः भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेता कृष्ण सिंह कल्लू ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा है, जिसमें भोजपुरी गानों में बढ़ती अश्लीलता को रोकने का आग्रह किया गया है। पत्र के माध्यम से कहा गया है कि बिहार में गायन और एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में अश्लीलता काफी तेजी से बढ़ रही है।
बिहार की मां बहने सार्वजनिक जगह पर सफ़र करते हैं जैसे ऑटो, बस इत्यादि में सवारी करते हुए या सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम इत्यादि उपयोग करते हुए परिवार के साथ असहज महसूस करती है जो पूरी तरीके से समाज को दूषित करता है। इसलिए सशक्त कानून लागू कर बिहार की गरिमा को बचाने की कृपा की जाए।
ये भी पढ़ें…RJD के विधायकों की खत्म होगी सदस्यता! बागी अनंत सिंह की पत्नी भी…पत्र जारी, जानिए