पटना जू में शेरनी उर्वशी की मौत, दो साल से चल रही थी बीमार

By Team Live Bihar 71 Views
2 Min Read

संजय गांधी जैविक उद्यान की शान रही शेरनी उर्वशी ने गुरुवार की देर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। वह बीमार थी। चार दिनों से खाना नहीं खा रही थी। उसकी उम्र 18 वर्ष बताई गई है। उसके दांत टूट चुके थे और इन दिनों वह चलने-फिरने में लाचार हो गई थी। शेरनी 2004 के फरवरी माह में बोकारो चिड़ियाघर से पटना जू लाई गई थी। चिड़ियाघर प्रशासन के अनुसार भारत के चिड़ियाघरों में के हाइब्रिड शेरों-शेरनी में उर्वशी सबसे बुजुर्ग थी।

उर्वशी पिछले दो साल से बीमार चल रही थी। उसका इलाज बिहार पशुचिकित्सा महाविद्यालय के विशेषज्ञों की सलाह पर किया जा रहा था। उर्वशी सामान्य रूप से अपना जीवनकाल पूरा कर चुकी थी। उम्रदराज होने के कारण खाने में केवल चिकेन ले रही थी।

वन्य प्राणी सलाहकार समिति की अनुशंसा पर उर्वशी को पहले ही डिसप्ले से हटाकर अलग कर दिया गया था। प्राकृतिक जंगलों में शेर का जीवनकाल सामान्यत: सात से दस साल तक का ही होता है।

उद्यान के पशु चिकित्सक सहित बिहार वेटनरी कॉलेज के विशेषज्ञों की टीम की उपस्थिति में शेरनी का पोस्टमॉर्टम कराया गया। प्रथम दृष्टया मृत्यु का कारण हृदयगति रुकना बताया गया है। विस्तृत रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है। मृत्यु के कारणों की जांच के लिए उसके विभिन्न अंगों जैसे लिवर, किडनी व ब्लड आदि सहित कोरोना जांच के लिए स्वॉब का सैंपल आइवीआरआइ इज्जतनगर, बरेली और बिहार वेटनरी कॉलेज, पटना को भेजा गया है।

Share This Article