नवगछिया अनुमंडल परिसर में फेंकी मिली शराब की बोतलें, पुलिस ने उठायाआधे घंटे में 4 पुलिसकर्मी चुनकर ले गए शराब की बोतलें:

1 Min Read

भागलपुर, संवाददाता
भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया के अनुमंडल परिसर में मिले सैकड़ों शराब की खाली बोतलों को हटाया गया है। चार पुलिस कर्मियों ने करीब 30 मिनट में बोतल को चुनकर प्लास्टिक के बोरे में भरकर उसे अनुमंडल परिसर से बाहर लाकर फेंक दिया। दरअसल, अनुमंडल कार्यालय कैंपस में शराब की खाली बोतलें पड़ी हुई थी। मीडिया में खबर आने के बाद पुलिस एक्शन में आई और बोतल को वहां से हटाया गया, लेकिन इस बीच पुलिस अधिकारी पत्रकारों से बातचीत करने से परहेज करते हुए नजर आए।
नवगछिया में एसपी-एसडीपीओ कार्यालय के पास और अदालत परिसर में भारी संख्या में शराब की बोतले मिली। अलग-अलग ब्रांड के करीब 100 से ज्यादा शराब की खाली बोतल मिलने से हड़कंप मच गया था। जबकि यहां कोर्ट और नवगछिया एसपी का कार्यालय है। वहीं इससे सटे ही एसडीपीओ नवगछिया बैठते हैं। इसी कैंपस में बीएमपी के जवान भी रहते हैं। साथ ही नवगछिया जेल भी इसी कैंपस में है।

Share This Article