शराब कारोबारी तेजस्वी यादव को फाइनेंस करते हैं-ललन सिंह तेजस्वी के बयान पर जदयू का पलटवार

2 Min Read

पटना, संवाददाता।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा शराबबंदी को लेकर यह कहे जाने पर कि शराबबंदी की आड़ में यहां के अधिकारी खूब कमाई कर रहे हैं। बिहार में 40 हजार करोड़ का काला कारोबार शराब बन चुका है को लेकर बिहार में सियासत गर्मा गई है। तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि दलितों को शराबबंदी से कानून से कोई दिक्कत नहीं है, शराबबंदी कानून से तेजस्वी यादव को दिक्कत है, क्योंकि उनके लोग शराब के कारोबार से जुड़े हुए हैं।
उन्होंने कहा कि शराब कारोबारी तेजस्वी यादव को फाइनेंस करते हैं और उनके साथ उनकी सांठगांठ है। वहीं, ललन सिंह के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि ललन सिंह का भगवाकरण हो चुका है, इसलिए ऐसा कह रहे हैं। बता दें कि शनिवार को तेजस्वी यादव ने कहा था कि बिहार में 9 साल से पूर्ण शराबबंदी लागू है, इसके बावजूद आए दिन शराब तस्कर और शराब पीने वाले लोग पकड़े जा रहे हैं। शराबबंदी की आड़ में यहां के अधिकारी खूब कमाई कर रहे हैं। बिहार में शराब का 40 हजार करोड़ का काला कारोबार है। तेजस्वी यादव ने कहा कि यहां चोरी छिपे शराब बेची और खरीदी जा रही है। इसकी आड़ में अधिकारियों की जेबें गर्म हो रहीं हैं। वो लोग खूब कमाई कर रहे हैं और गरीबों की बड़ी आबादी जेल में सजा काट कर रही है। 99 प्रतिशत दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों को इसी कानून के तहत जेल में डाला जा रहा है। अब तक 9 लाख 36 हजार 949 केस दर्ज किया गया है। जिसमें 14 लाख 32 हजार 837 लोगों की गिरफ्तारी हुई।

Share This Article