सीवान में शराब माफियाओं ने पुलिस पर किया पथराव, इंस्पेक्टर समेत कई घायल

By Team Live Bihar 67 Views
1 Min Read

इस वक्त की बड़ी खबर सीवान से आ रही है. सीवान जिले में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर लगातार दूसरे दिन हमला हुआ है. घटना जिले के जीबीनगर थाना के रौजागौर गांव में घटी. सोमवार की सुबह छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर शराब कारोबारियों ने हमला कर दिया.

हमले में एक तरफ जहां इंस्पेक्टर गुंजेश कुमार को गंभीर चोट आयी है वहीं अन्य कई जवान घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शराब कारोबारियों द्वारा दो महिला कांस्टेबल को बंधक बना लिया गया है.

जिले में लगातार दूसरे दिन पुलिस पर शराब कारोबारियों के हमले की खबर से पुलिस महकमा सकते में हैं. वहीं घटना की सूचना पर जिले के आला अधिकारियों के निर्देश पर घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस पहुंच चुकी है. गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गई है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस कड़ा एक्शन लेने के मूड में है.

Share This Article