- Advertisement -

पटना डेस्कः बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। लेकिन शराब माफिया अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं और शराब की तस्करी के लिए वे कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। साथ ही शराब तस्करी का मामला पर्व को लेकर काफी बढ़ जाता है और बात फिर होली की हो तो पूछना क्या? शराब तस्कर होली को लेकर जुगाड़ में लग गए। जिसके बाद शराब को एक जगह से दूसरे जगह भेजा जाने लगा। इसी बीच मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र नालंदा में शराब की खेप पकड़ी गयी है। शराब के धंधेबाज इस खेप को एम्बुलेंस में रखे ताबूत में रखकर ले जा रहे थे। होली में इसे महंगे दामों पर बेचने की योजना थी लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने शराब तस्करों को धड़ दबोचा।

नालंदा में जो यह मामला सामने आया है उसके बारे में ना तो कभी आपने सुना होगा और ना ही देखा होगा। दरअसल यह मामला राजगीर थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने वाहन जांच के दौरान शव वाहन के ताबूत से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। ताबूत में शराब की खेप देखकर पुलिस भी हैरान रह गयी। पुलिस ने एम्बुलेंस के ड्राइवर और शराब तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया। 

थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी एंबुलेंस के माध्यम से शराब की आरही है जिसके बाद पुलिस कर्मी द्वारा शव वाहन की तलाशी ली गई जिसमें से कुल 146 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया ,इस मामले में एंबुलेंस के चालक और शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

बताते चलें कि एंबुलेंस का ताबूत के ऊपर फूल माला चढ़ा दिया गया था ताकि किसी को किसी भी प्रकार का संदेह ना हो ,मगर राजगीर थाना पुलिस ने शराब तस्कर के मनसूबे पर पानी फेर दिया और शराब को बरामद करते हुए एंबुलेंस के चालक पुनल कुमार और शराब तस्कर मदन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है पकड़ा गया आरोपी झारखंड बोकारो का रहने वाला बताया जा रहा है फ़िलहाल पुलिस से पूछताछ में जुट गई है ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here