भोजपुर में 7 लाख की शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

By Team Live Bihar 88 Views
2 Min Read

भोजपुर, संवाददाता
भोजपुर में मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने एक दस चक्का ट्रक से 2268 बोतल(500.520 लीटर) अंग्रेजी शराब जब्त की है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 7 लाख रुपए है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर ओवरब्रिज के पास जब्ती की यह कार्रवाई हुई।
मौके से यूपी के एक तस्कर की गिरफ्तारी हुई है। जिसकी पहचान बलिया जिले के शंकर नगर गांव वार्ड नंबर 15 निवासी मनीष कुमार यादव के तौर पर हुई है। उसने पुलिस को चकमा देने के लिए ट्रक के केबिन में शराब छिपाकर रखा था।
सहायक आयुक्त रजनीश ने बताया, ‘उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी। उत्तर प्रदेश से शराब की बड़ी खेप बिहार लाई जा रही है। इनपुट के आधार पर कायम नगर गांव के ओवर ब्रिज के पास वाहन चेकिंग के दौरान शराब को बरामद किया गया।’
पूछताछ में तस्कर ने बताया कि बलिया से ट्रक(बीआरओ 4जीबी 6584) में शराब लोड करके छपरा जा रहा था। 55 कार्टून में अलग-अलग ब्रांड के शराब है। इस धंधे में कौन-कौन शामिल है, इसकी जांच की जा रही है।’ उत्पाद विभाग की टीम में सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध रविंद्र कुमार यादव, रवि कुमार, मद्य निषेध सिपाही के साथ गृहरक्षक और सैप के जवान मौजूद थे।

Share This Article