- Advertisement -

लाइव बिहार: लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने रविवार को राजधानी पटना के जनार्दन घाट पर अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान के श्राद्धकर्म के दौरान अपना मुंडन करवाया है. इससे पहले लोजपा के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान के श्राद्धकर्म के दिन 20 अक्टूबर को पटना में देशभर से नेता और अन्य लोगों के आने की भी जानकारी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी मंत्रियों और सांसदों को भी न्योता भेजा जा रहा है। दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय पासवान के छोटे भाई और सांसद पशुपति कुमार पारस ने यह जानकारी दी। दलित सेना की ओर से शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में स्वर्गीय पासवान की याद में आयोजित शोकसभा के बाद वे पत्रकारों से बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि 19 अक्टूबर को हमारे गांव खगड़िया के शहरबिन्नी में ब्रह्मभोज होगा, जिसमें हजारों लोग जुटेंगे। स्वर्गीय पासवान के पुत्र चिराग पासवान समेत पूरा परिवार 19 को गांव जाएगा और वहां के फुलतौरा घाट पर स्वर्गीय पासवान की अस्थियां विसर्जित की जाएगी। शोकसभा में सांसद पशुपति पारस भावुक हो गए। कहा कि हम तीनों भाइयों के बीच राम, लक्ष्मण और भरत जैसा प्यार था। उनका हृदय विशाल था। छोटा कार्यकर्ता हो या कोई कर्मचारी सभी के नाम के आगे जी लगाकर ही वे सबको पुकारा करते थे। कहा कि स्व पासवान सभी जाति-समुदाय के गरीब-गुरबों की लड़ाई जीवनभर लड़ते रहे।

शोकसभा का आयोजन सभी जिलों समेत दूसरे राज्यों में भी हुआ। इस मौके पर दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष अंबिका प्रसाद बिनू समेत श्रवण कुमार अग्रवाल, ललन चंद्रवंशी, उपेंद्र यादव, संजय पासवान, घनश्याम दाहा, राजेंद्र पासवान आदि ने स्व पासवान के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर भजन एवं निर्गुण की भी प्रस्तुति हुई। आपको बता दें कि हाल ही कुछ दिनों पहले लोजपा के संस्थापक और बिहार के जाने माने नेता रामविलास पासवान की मौत हो गई थी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here