लोजपा ने जारी की पहले चरण के उम्मीदवारों की लिस्ट, देखिए किसे कहां से मिला टिकट

By Team Live Bihar 87 Views
1 Min Read

लाइव बिहार : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चिराग पासवान ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. लोजपा की ओर से पहले चरण में 42 उम्मीदवार चुनावी मैदान में होंगे. जैसा की चिराग पासवान ने पहले ही एलान कर दिया था कि जेडीयू के उम्मीदवारों के खिलाफ वह अपना कैंडिडेट्स उतारेंगे. उन्होंने बिल्कुल वैसा ही किया है. लोजपा के 42 उम्मीदवारों में कई बड़े चेहरे शामिल हैं. इस खबर में नीचे लोजपा उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट दी हुई है.

लोजपा ने जारी की पहले चरण के  उम्मीदवारों की लिस्ट, देखिए किसे कहां से मिला टिकट 2
लोजपा ने जारी की पहले चरण के  उम्मीदवारों की लिस्ट, देखिए किसे कहां से मिला टिकट 3

लोजपा ने शेखपुरा से इमाम गजारि, डुमरांव से अखिलेश कुमार सिंह, करहगर से राकेश कुमार सिंह, बेलहर से कुमारी अर्चना, सिकंदरा से रविशंकर पासवान, चेनारी से चंद्रशेखर पासवान, झाझा से रविंद्र यादव, तारापुर से मीणा देवी, कुटुम्बा से सरून पासवान, बरबीघा से मधुकर कुमार, अमरपुर से मृणाल शेखर, चकाई से संजय कुमार मंडल, संदेश से स्वेता सिंह, बाराचट्टी से रेणुका देवी को उम्मीदार बनाया है.
गोविन्दपुर से रणजीत यादव उर्फ रणजीत प्रसाद, नवादा से शशि भूषण कुमार, मोकामा से सुरेश सिंह निषाद, सूर्यगढ़ा से रविशंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक सिंह, मसौढ़ी से परशुराम कुमार,रफीगंज से मनोज कुमार सिंह, को उम्मीदवार बनाया है.

Share This Article