लाइव बिहार : बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में एनडीए में सीटों को लेकर अब तक निपटारा नहीं हो पाया है. एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान के कारण एनडीए ने अब तक अपना फैसला नहीं सुनाया है. इसी कड़ी में आज एलजेपी संसदीय दल की बैठक बुलाई गयी है. इस बैठक में चिराग को अपना अंतिम फैसला ले लेना है कि वह एनडीए में रहते हैं या फिर अपनी अलग गठबंधन बना लेते हैं.
हालांकि, अब बड़ा सवाल यह है कि क्या एलजेपी चुनाव में एनडीए में रहते हुए 143 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी? एनडीए में रहने से लेकर सीट बंटवारे तक तमाम मुद्दों पर सस्पेंस आज शाम में एलजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद समाप्त हो जाएगा. इस बैठक को लेकर एनडीए को भी काफी उम्मीदें हैं. इस बैठक के बाद ही चीजें साफ़ होंगी. इधर, बीजेपी और जेडीयू की निगाहें चिराग पासवान की इस बैठक पर टिक गई हैं.
लोजपा सूत्रों के मुताबिक चुनाव के पहले पार्टी की यह आखिरी बैठक होगी. बैठक में पार्टी के सभी सांसद, वरिष्ठ पदाधिकारी और विधायक शामिल होंगे. बैठक में एनडीए के साथ चुनाव लड़ने या 143 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.
बहरहाल माना यह जा रहा है कि अगर चिराग एनडीए में ही रहते हैं फिर तो सब ठीक जाएगा लेकिन अगर चिराग अपना रुख बदल लेते हैं तो ऐसे में बीजेपी और जेडीयू को भारी नुक्सान उठाना पड़ सकता है.