- Advertisement -

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक तरफ बीजेपी नेताओं की दिल्ली में आम बैठक चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ से लोक जनशक्ति पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक आज दोपहर 3 बजे बुलाई गई है.

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की तबीयत खराब होने के कारण शनिवार को यह बैठक नहीं हो पाई थी. आपको बताते हैं कि रामविलास पासवान की बीती रात सर्जरी कराई गई है. चिराग पासवान अपने पिता की सेहत को लेकर परेशान थे और इसी वजह से बैठक टाल दी गई थी. अब आज केंद्रीय संसदीय बोर्ड विधानसभा चुनाव को लेकर अंतिम फैसला लेगा. उम्मीदवारों के नाम सहित अन्य मुद्दों पर इस बैठक में अंतिम तौर पर चर्चा होगी.

कई दिनों से दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद कल देर रात उनके हार्ट का ऑपरेशन किया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक अभी भी उनकी हालत सही नहीं है और कुछ दिनों बाद एक और सर्जरी की जा सकती है. डॉक्टर बता रहे हैं कि रामविलास पासवान की हालत स्थिर है. रामविलास पासवान के बेटे और LJP के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी आज अहले सुबह ट्वीट कर रामविलास पासवान की हालत की जानकारी दी है.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here