लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, बिहार में 19 अप्रैल से मतदान की शुरुआत, 4 जून को होगी मतगणना

By Aslam Abbas 71 Views
2 Min Read

पटना डेस्कः लोकसभा चुनाव की तिथियों का शनिवार को ऐलान किया गया. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. 4 जून को मतगणना का कार्य होगा. पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा. दूसरे चरण में 26 अप्रैल और तीसरा चरण 7 मई को चुनाव होगा. चौथे चरण में  13 मई, पांचवे चरण में  20 मई, छठे चरण में  25 मई और सातवें चरण में  1 जून को मतदान होगा. वहीं आंध्र प्रदेश में 13 मई को विधानसभा चुनाव होंगे. सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को विधानसभा चुनाव सम्पन्न होंगे. साथ ही देश के 26 विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव होंगे. सभी 26 क्षेत्रों में लोकसभा चुनावों के साथ ही उप चुनाव होंगे. ये क्षेत्र देश के अलग अलग राज्यों में होंगे. वहीं लोकसभा, विधानसभा और उप चुनाव सभी के नतीजे 4 जून को आएंगे।

543 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होगा। 19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के लोकसभा चुनाव में कुल 102 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। 26 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव में 29 सीटों के लिए मतदान होंगे। 7 मई को तीसरे चरण का चुनाव होगा, जिसमें कुल 94 सीटों के लिए वोटिंग कराई जाएगी। 13 मई को चौथे चरण के चुनाव में 96 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।

वहीं 20 मई को पांचवें चरण में 49 सीटों के लिए वोटिंग होगी जबकि 25 मई को छठे चरण में 57 सीटो पर और 1 जून को सातवें और अंतिम चरण में 57 सीटों के लिए वोटिंग कराई जाएगी। अलग-अलग राज्यों में कुल 7 फेज में वोटिंग कराई जाएगी। वहीं इस दौरान 26 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव कराए जाएंगे। बिहार, गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र झारखंड, हिमाचल, राजस्थान, तमिलनाडु में उपचुनाव होना है। चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित कर दिए जाएंगे।

Share This Article