CM नीतीश ने बख्तियारपुर में किया मतदान, पटना साहिब में कई जगह वोट का बहिष्कार

By Aslam Abbas 77 Views
2 Min Read
नीतीश कुमार वोट करते हुए

पटनाः देश भर में सातवें चरण के लिए मतदान जारी है। ऐसे में बिहार के 8 लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है। सुबह 7 बजे से ही मतदाता लाइन में लग कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। ऐसे में आज अंतिम चरण के मतदान करने के लिए कई राजनीतिक दिग्गज भी अपने पोलिंग बूथ पर जा रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पचना साहिब लोकसभा क्षेत्र के बख्तियारपुर में वोट डाला है। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर में मतदान किया। सीएम नीतीश ने मंजू सिन्हा प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में वोट दिया। उन्होंने  मतदान केंद्र संख्या 36 पर मतदान किया।

वहीं लालू यादव पत्नी राबड़ी देवी और बेटी रोहिणी के साथ वोट डालने पहुंचे। इसके साथ ही नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने भी अपना मतदान किया है। मालूम हो कि, आखिरी चरण में पटना की दो लोकसभा सीटों समेत आरा, नालंदा, जहानाबाद, काराकाट, सासाराम, और बक्सर की सीटों पर मतदान हो रहा है। यहां से कुल 134 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें मात्र 12 महिला उम्मीदवार हैं। इस चरण में कई वीवीआईपी की प्रतिष्ठा दांव पर है। इनमें केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव और उपेंद्र कुशवाहा जैसे दिग्गज शामिल हैं। इनके अलावा लालू प्रसाद यादव की सबसे बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती अपनी पहली जीत के लिए तीसरी बार पाटलिपुत्र से संघर्ष कर रही हैं। भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह पहली बार काराकाट से चुनाव मैदान में हैं

ये भी पढ़ें…बिहार में 1 जून को डाले जायेंगे 8 सीटों पर वोट, NDA के साथ माले की बड़ी चुनौती

Share This Article