इन प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर
- Advertisement -

पटनाः लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के छठे चरण में बिहार की 8 सीटों पर मतदान हो रहा है। बिहार की वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज संसदीय सीट के लिए वोटिंग की जा रही है। बिहार की कुल 8 सीटों पर कई दिग्गजों की साख दांव पर है। पूर्वी चंपारण से बीजेपी के मौजूदा सांसद राधामोहन सिंह, पश्चिम चंपारण से बीजेपी सांसद संजय जायसवाल, महाराजगंज सीट से बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, शिवहर सीट से आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद, सीवान संसदीय सीट से पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब, आरजेडी से अवध बिहारी चौधरी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। 8 सीटों पर कुल 86 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।

7 बजे से ही हो रहा मतदान

बिहार की आठ संसदीय सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी। प्रदेश की इन आठ सीटों पर कुल 14,872 बूथों पर वोटिंग हो रही है। मतदाताओं में भी बेहद उत्साह देखा गया जब सुबह 5 बजे से ही कई बूथों पर मतदाता पहुंच गए और वोटिंग शुरू होने का इंतजार करते रहे। तय समय पर मतदान शुरू हुआ तो कतार में खड़े होकर मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं वैशाली लोकसभा क्षेत्र के पारू में कुछ बूथों पर वोटरों के नाम मतदाता सूची से गायब दिखे, जिससे वोटरों को काफी परेशानी हुई।

कई बूथों पर EVM में गड़बड़ी की शिकायत

आठ लोकसभा क्षेत्र में कई बूथों पर ईवीएम (EVM) मशीन में गड़बड़ी की शिकायत मिली है। वहीं इस मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी गयी और वंचित मतदाताओं ने मतदान करने के लिए व्यवस्था करने की मांग की। बता दें कि प्रखंड के कई मतदान केंद्र पर ऐसी शिकायत सामने आयी है जिससे बड़ी तादाद में मतदाता मतदान करने से वंचित रह गए हैं। वहीं दूसरी ओर बिहार में कई बूथों पर ईवीएम और VVPAT मशीन में गड़बड़ी पायी गयी जिससे काफी समय तक मतदान कार्य बाधित भी रहा।

देश के 58 सीटों पर हो रहा मतदान

बता दें कि छठे चरण में कुल 6 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस चरण में बिहार की 8 लोकसभा सीटों के अलावा दिल्ली की सभी सीटों, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों, हरियाणा की सभी 10 सीटों, पश्चिम बंगाल कीआठ सीटों, ओडिशा की छह सीटों, झारखंड की चार सीटों और जम्मू कश्मीर की एक सीट पर वोटिंग हो रही है। मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसको लेकर चुनाव आयोग की तरफ से तमाम तरह की तैयारियां की गई हैं।

ये भी पढ़ें..छपरा हत्याकांड के बाद तेजस्वी का BJP पर बड़ा हमला, कहा-हार की डर से समाज हिंसा फैलाई गई

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here