वैशाली में आशिक टीचर ने छात्रा की दो शादी तुड़वाई, बोला-दूसरे की नहीं हो सकती: छात्रा को पीने के लिए दिया जहर और खुद हो गया फरार

By Team Live Bihar 92 Views
3 Min Read

हाजीपुर(वैशाली): वैशाली में एक नाबालिग लड़की(17) ने शादीशुदा टीचर(30) के प्यार में जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की। लड़की का कहना है कि उसके प्रेमी ने ही दूसरी शादी के दिन जहर दिया और कहा कि मैं तुमसे शादी नहीं कर पाऊंगा और तुम दूसरी शादी करो ये मुझे गवारा नहीं। इसलिए सच्चा प्यार करती हो तो ये जहर खा लो।

नाबालिग लड़की पातेपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। 2022 में जब वो दसवीं क्लास में थी तो उसके घर वालों ने घर पर पढ़ाने के लिए एक टीचर को रखा। दोनों बातचीत के दौरान करीब आ गए। घर वालों को इसकी भनक लगी तो लड़की की 2023 में शादी कर दी।

लड़की की शादी के बाद आरोपी टीचर विकास कुमार उसके ससुराल पहुंचा। ससुराल वालों को उसने अपने और लड़की के रिश्ते के बारे में बताया। इसके बाद 2024 के मार्च महीने में पति ने लड़की को मायके लाकर छोड़ दिया।

लड़की मायके में रहने लगी तो टीचर फिर उससे मिलने आने लगा। आरोपी के बार-बार घर आने को लेकर परिजनों ने पंचायत बुलायी जिसमे युवक को घर आने से मना किया गया।

लड़की के परिजन ने परेशान होकर लड़की की दूसरी शादी करने का फैसला किया, लेकिन शादी के दिन ही मंगलवार को टीचर घर आया और उसके हाथ में जहर की बोतल थमाकर बोला, मुझसे सच्चा प्यार करती हो तो इसे पी लो।

लड़की ने उसे पी लिया। जिसके बाद वह बेहोश हो गई। टीचर मौके से फरार हो गया। गंभीर स्थिति में छात्रा को परिजनों ने पातेपुर पीएचसी में भर्ती कराया जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

इधर, पातेपुर थाना अध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि घटना की सूचना डायल 112 के माध्यम से मिली थी। घायल बच्ची को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पातेपुर से सदर अस्पताल रेफर करवा दिया गया है।

पीड़िता या उसके परिजनों ने किसी तरह का लिखित आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

अस्पताल में भर्ती लड़की ने बताया कि मैं दो साल से शिक्षक विकास कुमार से बात करती थी। उसने कहा था कि वह हमसे शादी करेगा, लेकिन उसने शादी नहीं की। मेरी दूसरी शादी की भनक लगते ही वह घर आया और कहा किसी और से शादी नहीं करोगी। उसने जहर दिया तो मैंने पी लिया।

बता दें कि आरोपी टीचर विकास भी पातेपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसकी भी शादी हो चुकी है। उसे दो बच्चे भी हैं। टीचर अपनी पत्नी से अलग रहता है। महिला बच्चों के साथ मायके में रहती है। फिलहाल घटना को अंजाम देने के बाद से विकास फरार है।

Share This Article