मधेपुरा DM की गाड़ी की ने 5 लोगों को कुचला, मां-बेटी समेत चार की मौत, एक की हालत गंभीर, जान बचाकर भागे जिलाधिकारी

By Aslam Abbas 70 Views
2 Min Read

पटना डेस्कः मधुबनी जिले के फुलपरास में मधेपुरा डीएम विजय प्रकाश मीणा की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। जिसमें गाड़ी ने पांच लोगों को कुचल दिया है, जहां मां-बेटी समेत चार की मौत हो गई है, जबकी एक की हालत गंभीर बनी हुई है। मरने वाले चार लोगों में दो स्थानीय और दो एनएचएआई के कर्मी बताए जा रहे हैं। वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया गया है। वही हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और डीएम की गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दिया है। इस दौरान डीएम भी गाड़ी में मौजूद थे। जो हादसे के बाद अपने कर्मियों के साथ वहां से भाग गए।

बताया गया कि दरभंगा से मधेपुरा लौटने के दौरान मधुबनी फुलपरास के पास मंगलवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे हादसा हुआ है। डीएम की गाड़ी ने फुलपरास पुरवारी टोला के पास एक महिला और उसके बच्चे को कुचल दिया। इसके बाद एनएच किनारे काम कर रहे मजदूर को भी कुचल दिया। गाड़ी रेलिंग से टकरा गई है। जो फिलहाल वहीं खड़ी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के वक्त डीएम गाड़ी में मौजूद थे। हादसे के बाद जैसे ही भीड़ ने गाड़ी को घेरना शुरू किया, डीएम अपने ड्राइवर घटना स्थल से फरार हो गए। जिसके बाद लोगों का गुस्सा और भड़क गया। उन्होंने डीएम की गाड़ी को तोड़ फोड़ दिया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनात कर दी गई है।

Share This Article