पटनाः 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन दल की बैठक कांग्रेस दफ्तर में होने जा रही है। इसमें महागठबंधन के सभी 6 दल शामिल होंगे। को-ऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष तेजस्वी यादव, बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, वीआईपी के मुकेश सहनी, भाकपा माले, सीपीआई और सीपीएम के नेता भी मौजूद रहेंगे।
इस बैठक में को-ऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्यों के नामों की घोषणा हो जाएगी। अध्यक्ष के अलावा समन्वय समिति में 12 सदस्य होंगे। घटक छह दलों से दो-दो सदस्य रहेंगे। बैठक में औपचारिक रूप से सीट शेयरिंग पर बातचीत हो सकती है। सीट बंटवारे में दलों के पिछले प्रदर्शन को ध्यान में रखा जाएगा। किन मुद्दों को लेकर चुनाव में जाना है इस पर पर चर्चा हो सकती है। चुनावी रणनीति पर मंथन होगा।
जिला और प्रदेश स्तर पर कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय पर बातचीत हो सकती है। महागठबंधन का कुनबा बढ़े इस पर मंथन हो सकता है। प्रचार अभियान की रुपरेखा तय हो सकती है। इसके अलावा जिला वार महागठबंधन का कार्यकर्ता सम्मेलन पर फैसला हो सकता है।
सबसे बड़ा सवाल है कि क्या सीएम फेस पर चर्चा होगी? इसको लेकर अब तक कुछ भी स्पष्ट नहीं है। क्या महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी हैं। इस पर नजरें टिकी हैं, चेहरे को लेकर खींचतान जारी है। आरजेडी तेजस्वी को महागठबंधन का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बता रही है, लेकिन कांग्रेस फिलहाल सहमत नहीं है।
बता दें कि बीते 17 अप्रैल को आरजेडी कार्यालय में हुई बैठक के बाद सदाकत आश्रम में आज दूसरी बैठक होने जा रही है। अभी तक एक साथ चुनावी मैदान में उतरने और महागठबंधन की को-ऑर्डिनेशन कमेटी के गठन की घोषणा की गई है। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब हर बैठक अहम है. महागठबंधन में छह दल हैं और बारी बारी से सभी दलों के दफ्तरों में बैठकें होंगी. बिहार की सियासत के लिए आज का दिन भी अहम है. एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी की मधुबनी में रैली है तो दूसरी तरफ महागठबंधन की बैठक है।