वोटबंदी के खिलाफ विपक्ष का बिहार बंद, राहुल-तेजस्वी के साथ दीपांकर भट्टाचार्य सड़क पर उतरे, निर्वाचन आयोग की तरफ मार्च..

By Aslam Abbas 310 Views
2 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) कराने के चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ विपक्ष के सभी पार्टियां बिहार बंद के तहत सड़क पर उतरी। पटना सहित पूरे बिहार में अपनी ताकत दिखाई है। पटना में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ माले के दीपांकर भट्टाचार्य खुद सड़क पर उतरकर मोर्चा संभाला। राहुल-तेजस्वी और दीपांकर भट्टाचार्य के साथ ही महागठबंधन के प्रमुख नेता एक रथ पर सवार होकर मार्च में शामिल हुए।

बंद के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ ही माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य के नेतृत्व में महागठबंधन के नेता आयकर गोलंबर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला। सभी नेताओं का कहना है कि मतदाता पुनरीक्षण की यह प्रक्रिया विधानसभा चुनाव के बाद करवाई जानी चाहिए, ताकि इसका कोई राजनीतिक दुरुपयोग न हो सके। प्रदर्शन में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं पटना की सड़कों पर पार्टी का झंडा लेकर उतरे और अपने नेता के साथ प्रदर्शन में आवाज बुलंद किया।

बिहार बंद के दौरान राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और दीपांकर भट्टाचार्य एक ट्रक पर सवार होकर बंद में शामिल हुए। इस दौरान राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और दीपांकर भट्टाचार्य ने एक साथ विशेष गहन पुनरीक्षण का विरोध किया. बिहार बंद के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि इलेक्शन कमीशन ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है. गरीबों का पहले वोटर लिस्ट से नाम काटेंगे फिर राशन बंद कर देंगे।

ये भी पढ़ें…किशनगंज में घुसपैठियों की संख्या ज्यादा : सम्राट चौधरी वैध दस्तावेज लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग दे रहे आवेदन

Share This Article