पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की बड़ी बैठक शुरु हो गई है। इसी बीच राजद नेता तेजस्वी यादव पार्टी दफ्तर पहुंच गए हैं। बैठक में महागठबंधन के सभी दल शामिल हैं। इस बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर भी सहमति बन सकती है। बता दें कि, राजद ने तेजस्वी को महागठबंधन का उम्मीदवार घोषित कर दिया है लेकिन कांग्रेस की ओर से हां ना जारी है। कांग्रेस के नेता फिलहाल महागठबंधन के सीएम फेस को लेकर कोई बयान नहीं दे रहे हैं। वहीं इसी बीच आज पटना में अहम बैठक होनी है।
मालूम हो कि, बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर महागठबंधन के छह घटक दलों की पहली औपचारिक बैठक आज होनी है। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है। बैठक के लिए तेजस्वी यादव राजद दफ्तर पहुंच गए हैं। बैठक में चुनावी रणनीति, सरकार बनाने की रूपरेखा और एनडीए को हराने की दिशा में साझा कार्यक्रमों पर मंथन किया जाएगा।
बैठक में राजद की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, सांसद प्रो. मनोज झा और संजय यादव भाग लेंगे। वहीं, कांग्रेस की ओर से पार्टी के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम बैठक में मौजूद रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक, महागठबंधन के नेता चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ने पर सहमति जता सकते हैं।
बैठक में वाम दलों की ओर से भाकपा-माले, भाकपा और माकपा के राज्य सचिव मंडल के प्रमुख नेता शिरकत करेंगे। साथ ही विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देवज्योति भी बैठक में उपस्थित रहेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बैठक में सभी घटक दल एनडीए को हराने की दिशा में सामूहिक कार्यक्रम तय करेंगे। इसके तहत वक्फ कानून और 65 प्रतिशत आरक्षण जैसे मुद्दों को जनता के बीच ले जाने की योजना बनाई जा सकती है। साथ ही, महागठबंधन भविष्य में होने वाली बैठकों का एजेंडा और कार्यक्रम भी तय करेगा। वहीं तेजस्वी के सीएम फेस को लेकर भी बातें साफ हो सकती है।
ये भी पढ़ें…RJD विधायक रीतलाल यादव पटना के बेऊर जेल भेजे गये, छापेमारी के बाद से चल रहे था फरार