महागठबंधन की मैराथन बैठक खत्म, तेजस्वी को कोर्डिनेशन कमेटी का बनाया गया सुप्रीमो, जानें और क्या?

2 Min Read

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की मैराथन बैठक खत्म हो गई। इस बैठक में कांग्रेस, राजद, सीपीआई, सीपीएम, भाकपा माले और वीआईपी पार्टी ने हिस्सा लिया। राजद दफ्तर में महागठबंधन की बैठक दोपहर 2.15 बजे शुरू हुई थी। शुरुआत में वाम दल सीपीआई और सीपीएम के नेताओं ने अपनी बात रखी। इसके बाद बाकी दलों के नेताओं ने अपना पक्ष रखा। सबसे अंत में तेजस्वी यादव बोले।

महागठबंधन की बैठक में सभी दलों ने आपसी सहमति से एक कोर्डिनेशन कमेटी बनाई है। कोर्डिनेशन कमेटी में सभी दलों के नेता रहेंगे। तेजस्वी यादव इस कमेटी का नेतृत्व करेंगे। कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।

महागठबंधन की बैठक खत्म होने के बाद सभी नेता साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान तेजस्वी यादव के साथ बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू भी मौजूद रहे। तेजस्वी यादव ने कहा कि “महागठबंधन की बैठक में सभी घटक दलों के नेताओं ने बिहार के मुद्दों पर बात की। इसमें महिला, युवा, बुजुर्गों, पलायन, गरीबी, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब है। पुलिस की पिटाई हो रही है, महिलाओं से बर्बरता हो रही है। बिहार में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है।

ये भी पढ़ें…महागठबंधन की बड़ी बैठक शुरु, RJD दफ्तर पहुंचे तेजस्वी यादव, कांग्रेस और माले सहित सभी घटक दल के नेता मौजूद..

Share This Article