महाकुंभ ने तेजस ट्रेन की रफ्तार पर लगाई रोक, बिहार की ट्रेनें 27 घंटे की देरी से चल रही, कुछ गाड़ी रद्द

2 Min Read

महाकुंभ मेला 26 फरवरी 2025 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में श्रद्धालुओं का हुजूम और भी बढ़ने लगा। बिहार से प्रयागराज जाने वाले लोगों की भीड़ पटना जंक्शन के साथ ही बिहार के सभी छोटे-बड़े प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर देखी जा रही है। जिसके कारण बिहार आने वाली और जाने वाली ट्रेनों की रफ्तार रुक सी गई है। 25 से 27 घंटे तक कई ट्रेनें लेट चल रही है, जिसमें तेजस राजधानी ट्रेन भी शामिल है।

पटना जंक्शन पर कई ट्रेनें घंटों लेट पहुंच रही है, जिससे यात्रियों की हालत खराब है। भीड़ से यात्रियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। शुक्रवार को तेजस राजधानी थोड़ी तेज जरूर चली लेकिन उसके बाद भी तीन घंटे लेट से पटना जंक्शन पहुंची। संपूर्ण क्रांति भी विलंब से पहुंच रही है। कुंभ स्पेशल ट्रेन साढ़े 27 घंटे लेट रही। गरीब रथ आधे घंटे लेट तो महानंदा अप 18 घंटे लेट रही, महानंदा डाउन 25 घंटे लेट रही।

वहीं श्रमजीवी एक्सप्रेस 6 घंटे लेट, पटना-औरंगाबाद स्पेशल 16 घंटे लेट, हिमगिरि 4 घंटे, आगरा कैंट कोलकाता चितपुर स्पेशल 13 घंटे 36 मिनट लेट, पंजाब मेल 1 घंटे लेट, राजगीर स्पेशल 38 मिनट, कोटा-पटना 1 घंटे 38 मिनट लेट रही. इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा।

भागलपुर-आनंद विहार दिल्ली जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस केा 23 फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है. नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने के बाद पहले 18 और 19 फरवरी को यह ट्रेन कैंसिल की गयी थी. उसके बाद 20 व 21 फरवरी और अब 23 फरवरी को भी विक्रमशिला एक्सप्रेस को रद्द किया गया है. जबकि दिल्ली-कामख्या ब्रह्मपुत्र मेल को 18 फरवरी से दूसरे मार्ग से चलाया जा रहा है. अब यह ट्रेन 26 फरवरी तक गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ-डीडीयू के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।

ये भी पढ़ें…महाशिवरात्रि पर लगने वाले ऐतिहासिक मेले की तैयारियां शुरू

Share This Article