गोपालगंज में बड़ा हादसा, हाई टेंशन तार की चपेट में आया ट्रक, ड्राइवर की मौत

By Team Live Bihar 318 Views
1 Min Read

बिहार के गोपालगंज में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है. जहां हाई टेंशन तार की चपेट में आने से ट्रक के ड्राइवर की जलकर मौत हो गयी है. हादसा नगर थाना के तुरकाहा के पास हुई है. जहां नागालैंड से गोपालगंज आ रहा बाइक से लदा ट्रक हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया, जिसमें ट्रक चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई.

वहीं ट्रक पर रखी हुई लाखों की बाइक भी जलकर खाक हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस ने ट्रक चालक को निकाल पर उससे पहले उसकी जलकर मौत हो गई थी.

बताया जा रहा है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. हाई टेंशन तार लटक रहा था और उसकी चपेट में ट्रक आ गया और उसमें आग लग गई.

Share This Article