यूट्यूब पर लाइक और कमेंट के लिए बना रहे थे रील, पहुंच गए थाना

By Team Live Bihar 115 Views
1 Min Read

कटिहार, संवाददाता: कटिहार में रील बनाने के चक्कर में तीन युवकों को थाना जाना पड़ गया। यही नहीं उन्हें 6 हजार रुपए का जुर्माना भी लगा। इस पर एक युवक ने कहा- ‘जुर्माना लगने के बाद मूड एकदम फ्रेश हो गया’। दरअसल तीनों एक ही बाइक पर सवार हो कर रील शूट करवा रहे थे। उन्होंने अपने शरीर और बाइक पर कीचड़ लगा रखा था।

दरअसल, कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबारी बाजार में सद्दाम, सोनू और बाबुल एक ही बाइक पर सवार होकर यूट्यूब पर लाइक और कमेंट के लिए अजीब वेशभूषा में ट्रिपल लोडिंग होकर रील बना रहे थे। तीनों के पूरे शरीर और चेहरे के साथ-साथ बाइक में भी मिट्टी का लेप लगा हुआ था। इसी को लेकर कोढ़ा थाना पुलिस ने पहले तीनों को पकड़ कर थाना लाई और उसके उन पर जुर्माना ठोक दिया।

Share This Article