पटना, संवाददाता।
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी सक्रियता बढा दी है। इसी क्रम में अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। खड़गे19 अप्रैल को बक्सर और 20 अप्रैल को पटना का दौरा करेंगे। दोनों जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करेंगे। ऐसे में खड़गे का यह बिहार दौरा 2025 बिहार विधानसभा चुनाव का शंखनाद माना जा रहा है।
विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस के शीर्ष नेताओं का बिहार में सक्रिय होना पार्टी की राज्य में ताकत दिखाने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। इसी वर्ष अब तक शुरुआती चार महीनों में तीन बार राहुल गांधी भी बिहार आ चुके हैं। वहीं कांग्रेस ने अपने बिहार प्रभारी के तौर पर कृष्णा अल्लावारू और प्रदेश अध्यक्ष के रूप में राजेश राम को नियुक्त किया है। काग्रेस संगठन में हुए इन बदलावों को पार्टी आने वाले चुनाव के पहले हर मोर्चे पर खुद को मजबूत बनाकर पेश कर रही है। वहीं, खड़गे के दो दिवसीय बिहार में फ़िलहाल उनके लालू यादव या तेजस्वी यादव से मिलने की कोई योजना नहीं है। पार्टी सूत्रों के अनुसार वे बिहार कांग्रेस के नेताओं संग बैठक करेंगे। साथ ही किन सीटों पर पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ने की योजना बना रही है उस पर चर्चा करेंगे। इसमें सहयोगी दलों के साथ ही कैसे बेहतर सामंजस्य बनाया जाए इसे भी तय किया जाएगा।सूत्रों का कहना है की संभव है कि अंतिम समय में वे लालू यादव से मिलें। 17 अप्रैल को महागठबंधन के नेताओं की बैठक पटना में होनेवाली है। होने जा रही है।
Related Stories
Uncover the stories that related to the post!

