हाजीपुर(वैशाली), संवाददाता
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हिंदू-मुस्लिम के बीच विवाद खड़ा करने का आरोप लगाया है। चिराग ने कहा कि ममता बनर्जी लगातार हिंदू-मुस्लिम के बीच झगड़ा करवाने का प्रयास कर रही हैं।
दरअसल, वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुए हिंसा मामले में ममता ने कहा, ‘मुर्शिदाबाद में हुआ दंगा प्री प्लांड था। बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश में बुलाकर ये दंगे करवाए गए। इसमें भाजपा, बीएसएफ और सेंट्रल एजेंसी की मिलीभगत थी।’
पश्चिम बंगाल की सीएम के बयान पर चिराग पासवान ने कहा, ‘वक्फ बिल के खिलाफ लोगों के बीच अफवाह फैलाई जा रही है। सीएए के समय भी ममता बनर्जी ने लोगों को उलझन में डाला था। देश में आगजनी का माहौल पैदा किया था।’
‘नागरिकता देने वाले कानून को नागरिकता छीनने वाला बताकर मुस्लिम समाज में भय पैदा किया था। मकसद देश में अशांति फैलाना था। हालांकि जम्मू-कश्मीर में भी लोकतंत्र बहाल हुआ और चुनाव के बाद उमर अब्दुल्ला की सरकार बनी।’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि न तो धारा 370 और न ही सीएए मुसलमानों के खिलाफ था। वक्फ के खिलाफ मुसलमानों को आक्रोशित किया जा रहा है। शांति से समय बीतने दीजिए और सब क्लियर हो जाएगा। गरीब मुसलमानों के बारे में सोच कर सरकार ने संशोधन किया है।
वक्फ बिल पर मुस्लिम समाज में भ्रम फैला रही ममता : चिराग पासवान कहा – हिंदू-मुस्लिम के बीच लड़ाई लगवाना चाहती हैं बंगाल की सीएम
