प्रशासन को चुनौती देना व्यावहारिक नहीं, पर उसमें सुधार बड़ी समस्या बिजली पोल शिफ्ट नहीं करने पर व्यक्ति ने किया क्षतिग्रस्त, लगा 5 लाख का जुर्माना
- Advertisement -

गया: गया के मानपुर प्रखण्ड से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। एक शख्स ने अपनी सनकी हरकत से पूरे प्रशासन और पुलिस आम अवाम को सड़क पर उतार दिया। दरअसल, बीते कुछ दिनों से बिजली के पोल को शिफ्ट कराने के लिए चक्कर काट रहे मानपुर के एक शख्स की बिजली विभाग ने नहीं सुनी। रविवार की देर रात उसका दिमाग सनक गया और बिजली के खंभे में रस्सी बांधकर ट्रैक्टर से खींचकर पोल को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।

नतीजतन मानपुर प्रखंड के 3 गांव सिकहर मस्तलीपुर और बाराडीह के कुल 12 ट्रांसफॉर्मरों से बिजली की सप्लाई पूरी तरह ठप हो गई। गांवों में अंधेरा देख कर बिजली के खंभे को क्षतिग्रस्त करने वाले सनकी शख्स शांत बैठ गया। इधर, बिजली की सप्लाई ठप होने से 3 गांव के लोग रविवार की रात से लेकर सोमवार की शाम तक भीषण गर्मी में बिलबिला उठे।उन्होंने सोमवार की शाम गया-नवादा मुख्य मार्ग जाम कर प्रशासन, पुलिस और बिजली विभाग पर खासा दबाव बनाया। यही नहीं इस बीच डीएम का फरमान आया कि पोल को क्षति पहुंचाने वाले के खिलाफ केस दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही बिजली की समस्या को तत्काल दूर किया जाए।

इसका परिणाम यह निकला कि जाम हटवाने के कुछ ही घंटे बाद बिजली विभाग और पुलिस डिपार्टमेंट हरकत में आई। सोमवार की देर रात ही पोल को क्षतिग्रस्त करने वाले शख्स के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। साथ ही 5 लाख रुपए का जुर्माना बिजली विभाग ने उसके खिलाफ ठोक दिया। हालांकि, देर रात पुलिस ने दबिश दी थी। लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। वह घर पर मौजूद नहीं था।

थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने कहा कि बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता विनेश कुमार द्वारा पोल क्षतिग्रस्त करने वाले जितेंद्र यादव उर्फ मुखिया के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें 5 लाख रुपए का अर्थ दंड और सरकारी काम में बाधा डालने और शांति व्यवस्था भंग करने की जानकारी दी गई है। पुलिस ने इस मामले में जांच के साथ-साथ आरोपी के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here