मंगल पांडेय ने कहा- कंट्रोल में है कोरोना वायरस, नहीं बढ़ने देंगे

By Team Live Bihar 20 Views
2 Min Read

बिहार में कोरोना वायरस का आतंक धीरे- धीरे फैलता जा रहा है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के मंत्री मंगल पांडेय इस बात से इंकार करते नज़र आ रहे हैं. दरअसल, मंगल पांडेय से जब बिहार में कोरोना की जमीनी हकीकत के बारे में सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि देशभर में कोरोना को लेकर अगर देखा जाये तो बिहार में कोरोना की स्थिति सुधरी हुई है.

वहीं, उन्होंने आगे कहा कि अगर रिकवरी रेट की बात करें तो बिहार की रिकवरी रेट 997.13 प्रतिशत है. बिहार जांच में पूरे देश में दूसरे नंबर पर है. हर प्रकार से आज जो एक्टिव केस हैं, उनकी संख्या 5550 के पास है. यह संख्या बताती है कि राज्य में कोरोना की संख्या अब सीमित हो गयी है. इस बात के गवाह आंकड़े हैं. बिहार में मरीजों की संख्या में वृद्धि नहीं हो रही है.

राज्यसभा के लिए राजद द्वारा एलजेपी को दिए गए ऑफर को ठुकराए जाने पर मंगल पांडेय ने कहा कि मैं इसपर कोई टिपण्णी नहीं करना चाहता. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें राजनीति की मर्यादा नहीं पता है. आज जो नेता प्रतिपक्ष हैं वह परम्पराओं को तोड़ने की बात करते हैं.

Join Us On Facebook:- https://www.facebook.com/LiveBiharonline

Join Us On Youtube:- https://www.youtube.com/channel/UCqKMbjomyAemXX0cOse-akA

Share This Article