देसरी में मनीष वर्मा का गरजता बयान — विपक्ष को बताया ‘झूठ का पुलिंदा’, नीतीश कुमार को बताया बिहार का अजातशत्रु

आपकी आवाज़, आपके मुद्दे

6 Min Read
देसरी की चुनावी सभा में मनीष वर्मा ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और नीतीश कुमार को बिहार का अजातशत्रु बताया।
Highlights
  • 1. JDU महासचिव मनीष वर्मा ने देसरी में NDA प्रत्याशी महेंद्र राम के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। 2. कहा — “महागठबंधन का संकल्प पत्र झूठ का पुलिंदा है।” 3. मनीष वर्मा बोले — “75 साल में सिर्फ 27 लाख नौकरियां दी गईं, अब 20 महीने में 3 करोड़ नौकरियां देने की बात झूठी है।” 4. नीतीश कुमार को बताया “बिहार का अजातशत्रु”, कहा — “उनका नाम इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा।” 5. तेजस्वी यादव पर तंज — “दो घंटे काम, सोलह घंटे आराम और मौका मिलते ही विदेश चले जाते हैं।” 6. कहा — “जिन्होंने बिहार को लालटेन युग में रखा, वे आज बिजली की बात कर रहे हैं।” 7. नीतीश सरकार ने 35% महिला आरक्षण लागू किया, जिससे महिलाओं की प्रतिष्ठा में वृद्धि हुई — मनीष वर्मा। 8. सामाजिक सुरक्षा पेंशन ₹1100 तक बढ़ाई गई, कोई गरीब बिजली या शिक्षा से वंचित न रहे — वर्मा का बयान। 9. विपक्ष पर आरोप — “महिलाओं को दी जा रही ₹10,000 की सहायता राशि को गलत तरीके से लोन बताया जा रहा है।” 10. जनता से अपील — “झूठे वादों में न आएं, बिहार को काम करने वाले नेतृत्व की जरूरत है।”

देसरी में NDA प्रत्याशी के समर्थन में पहुँचे JDU महासचिव मनीष वर्मा

वैशाली/पटना, 29 अक्टूबर:
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सियासत तेज होती जा रही है। इसी क्रम में जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने आज राजापाकर विधानसभा क्षेत्र के देसरी गांव में NDA प्रत्याशी महेंद्र राम के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।
इस दौरान मनीष वर्मा ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “महागठबंधन का संकल्प पत्र झूठ का पुलिंदा है।” उन्होंने विपक्षी दलों पर जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि “जो लोग दशकों तक लालटेन जलवाते रहे, वे आज बिजली की बात कर रहे हैं।”

महागठबंधन पर निशाना — “75 साल में 27 लाख नौकरी, अब 20 महीने में 3 करोड़ का दावा!”

देसरी में मनीष वर्मा का गरजता बयान — विपक्ष को बताया ‘झूठ का पुलिंदा’, नीतीश कुमार को बताया बिहार का अजातशत्रु 1

मनीष वर्मा ने मंच से विपक्ष पर तीखा वार करते हुए कहा,

“पिछले 75 वर्षों में बिहार में मात्र 27 लाख सरकारी नौकरियां दी गईं। अब वही लोग सिर्फ 20 महीनों में 3 करोड़ नौकरियां देने की बात कर रहे हैं। अगर झूठ बोलने की प्रतियोगिता होती, तो ये जरूर टॉप करते।”

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब जागरूक है और झूठे वादों में नहीं आने वाली।
मनीष वर्मा ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार ने जो कहा है, वह धरातल से जुड़ा हुआ है।

“मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 करोड़ रोजगार देने का जो वादा किया है, वह यथार्थवादी और संभव संकल्प है।”

यह भी पढ़े : https://livebihar.com/mukesh-sahani-big-statement-bihar-election-2025/

“नीतीश कुमार बिहार के अजातशत्रु हैं” — मनीष वर्मा

जेडीयू महासचिव मनीष वर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तुलना ऐतिहासिक समाजवादी नेताओं से करते हुए कहा,

“आज बिहार का हर राजनीतिक दल नीतीश कुमार जी के बारे में सम्मानपूर्वक बात करता है। वे सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि बिहार के अजातशत्रु बन चुके हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि आने वाले 50 वर्षों में जब बिहार का इतिहास लिखा जाएगा, तो उसमें लोहिया जी, कर्पूरी ठाकुर जी, और नीतीश कुमार का नाम स्वर्णाक्षरों में दर्ज होगा।
उनके नेतृत्व में बिहार ने शिक्षा, बिजली, सड़कों और महिलाओं के सशक्तिकरण में नई ऊंचाइयाँ हासिल की हैं।

तेजस्वी यादव पर तंज — “दो घंटे काम, सोलह घंटे आराम”

महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए मनीष वर्मा ने कहा,

“तेजस्वी यादव दो घंटे काम और सोलह घंटे आराम करते हैं, मौका मिलते ही विदेश चले जाते हैं। जिनके शासन में बिजली नहीं थी, वे आज बिजली की बात कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के हर घर तक बिजली पहुंचाई है।

“जब हर घर में बिजली है, तो अब लालटेन जलाने की क्या जरूरत?” — मनीष वर्मा का कटाक्ष विपक्ष पर साफ तौर पर सुनाई दिया।

महिलाओं और गरीबों के लिए नीतीश सरकार का ठोस काम

अपने भाषण में मनीष वर्मा ने नीतीश कुमार सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि बिहार में 35% महिला आरक्षण लागू किया गया है, जिससे महिलाओं की सामाजिक और राजनीतिक प्रतिष्ठा में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा,

“नीतीश सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि किसी गरीब की पढ़ाई या बिजली पैसे के अभाव में न रुके।”

उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का जिक्र करते हुए कहा कि अब पेंशन राशि ₹1100 प्रति माह कर दी गई है।
राज्य की आर्थिक स्थिति बेहतर हो रही है और इसके साथ ही जनता को मिलने वाली सुविधाओं में भी लगातार वृद्धि हो रही है।

विपक्ष के भ्रमक प्रचार पर जवाब — “₹10,000 सहायता राशि है, लोन नहीं”

मनीष वर्मा ने विपक्ष के दावों को गलत ठहराते हुए कहा कि जीविका समूहों के माध्यम से महिलाओं को दी जा रही ₹10,000 की राशि सहायता राशि है, यह लोन (ऋण) नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, जबकि नीतीश सरकार का लक्ष्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।

Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr

जनता से अपील — “झूठ नहीं, काम करने वालों को चुनें”

सभा के अंत में मनीष वर्मा ने जनता से अपील की कि बिहार के भविष्य के लिए सही निर्णय लें।

“युवाओं को तय करना है कि वे झूठे वादे करने वालों को चुनेंगे या काम करने वाले नेतृत्व को।”

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास, शिक्षा, बिजली और महिला सशक्तिकरण में नई मिसाल कायम की है।

निष्कर्ष — NDA ने नीतीश के नेतृत्व में रखा विकास का ठोस खाका

देसरी की इस सभा में मनीष वर्मा के बयान ने साफ संदेश दे दिया कि NDA विकास, स्थिरता और भरोसे के एजेंडे पर चुनाव लड़ रहा है। वहीं, उन्होंने विपक्ष को केवल “वादों का व्यापारी” बताते हुए जनता से अपील की कि वे “काम करने वाले नेताओं” पर भरोसा करें।

Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

Share This Article