राजद सांसद मनोज झा ने पटना के पार्टी दफ्तर में प्रेसवार्ता करके भाजपा जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। इसमें आग्रह किया है कि अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले अर्धसैनिक बलों के वीर जवानों को शहीद का दर्जा दिया जाए। सेना और अर्द्धसैनिक बल समान सम्मान के हकदार हैं। सुरक्षा में सेना (थल सेना, नौसेना, वायु सेवा) और अर्धसैनिक बल जिसमें सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी, असम राइफल्स आदि सभी देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देते हैं।
तेजस्वी यादव ने पत्र में स्पष्ट लिखा है कि यह बहुत ही दुखद एवं विचारणीय है कि मातृभूमि के लिए बलिदान देने वाले इन शहीदों को शहादत के बाद मिलने वाले सम्मान, मुआवजा, सुविधाओं और अन्य लाभों में स्पष्ट भेदभाव है। अर्धसैनिक बलों के शहीदों को भी “युद्ध हताहत” घोषित किया जाए, ताकि उन्हें एवं उनके परिवारों को समान सम्मान, लाभ और मुआवजा मिल सके।
बता दें कि सरकारी नौकरी, पेंशन और अन्य सरकारी सुविधाओं में सेना, अर्धसैनिक बलों के शहीदों के परिजनों में अनुरूपता हो। उन्होंने ये भी मांग की कि राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में अर्धसैनिक शहीदों के भी नाम दर्ज होने चाहिए। अर्धसैनिक बल के शहीदों के परिजनों के लिए उदारीकृत पेंशन योजना स्वतः लागू हो।
मनोज झा ने आगे कहा कि पहलगाम आतंकी हमला का सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। हमारे जवान भी शहीद हुए। सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में जनता दरबार नहीं लग रहा है। नीतीश रिटायर अधिकारियों के साथ भुंजा पार्टी करते हैं। बिहार की बदहाली से उनको मतलब नहीं।
ये भी पढ़ें…BJP के पूर्व सांसद पप्पू सिंह को जन सुराज पार्टी ने बनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रशांत किशोर ने खुद किया ऐलान