मनोज झा का दावा बिहार में बन रही है महागठबंधन की सरकार

265 Views
1 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. लेकिन इससे पहले पहले राबड़ी आवास पहुंचे आरजेडी के राज्यसभा सांसद राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने महागठबंधन की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि हमें पूरा है भरोसा कि आज हमारी सरकार बन रही है.

राबड़ी आवास पहुंचे मनोज झा ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए दावा किया है कि महागठबंधन की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बन रही है और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री होंगे.

मनोज झा ने कहा कि हमारी पार्टी ने जो दावा किया है स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, कानून का राज स्थापित होगा. बिहार वासियों ने महागठबंधन के पक्ष में जो मतदान किया है. उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर सबसे बड़ा मुद्दा पलायन रोकना और बेरोजगारी को दूर करना है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बन रही है बस कुछ चंद घंटों का इंतजार करिए सब कुछ साफ हो जाएगा.

Share This Article