बिहार चुनाव हारने के बाद महागठबंधन या तो वजह तलाशने में जुटी हुई है या तो हार से बौखलाई हुई नज़र आ रही है. तभी तो एनडीए की सरकार बनने के बाद अपनी हार का ठिकरा नीतीश कुमार के माथे मड़ती नज़र आ रही है. महागठबंधन ने नीतीश कुमार के उस बयान पर खूब तंज कसा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि जनता ही मालिक है.
नीतीश कुमार के इसी बयान को लेकर घमासान मचा हुआ है. राजद से राज्यसभा सांसद मनोज झा ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है कि नीतीश जी 40 सीट लेकर फिर से सीएम बनने का सपना देख रहे हैं. सचमुच जनता मालिक है.
बिहार चुनाव में एनडीए की जीत के बाद यह तय हो गया है कि बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार ही सीएम होंगे. जीतने के बाद कल पीएम मोदी ने इस बात का एलान कर यह साफ़ तौर पर कह दिया था कि बिहार में विकास नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही संभव है. वहीं, नीतीश कुमार ने जीत दर्ज करने के बाद जनता को ही मालिक माना था और जनता को जनार्धन बताया था.
मनोज झा ने नीतीश कुमार की पार्टी को मिली उस 40 सीट को लेकर कहा कि 40 सीट लेकर नीतीश कुमार सीएम बनेंगे तो यह मोह के अलावा और कुछ नहीं होगा. नीतीश जी 40 सीट लेकर फिर से सीएम बनने का सपना देख रहे. यदि आप जनादेश का विश्लेषण करें तो यह निर्णायक रूप से आपके खिलाफ है. उसके बावजूद आप कुर्सी पर बैठते हैं तो ये मोह आपकी कितनी दिन चलेगी ये ईश्वर जानता है.