पटनाः धनतेरस को लेकर राजधानी पटना समेत बिहार के सभी जिले के बाजार दुल्हन की तरह सज गया है। बाजार में जमकर खरीदारी हो रही है। लोग शहर स्थित बर्तन, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक, ज्वेलर दुकान में ग्राहक खरीदारी करने में मशगुल हैं। व्यापारियों के अनुमान से प्रदेश भर में धनतेरस पर करीब अरबों रुपये के कारोबार की उम्मीद है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। जेबकतरों पर विशेष नजर रखने के लिए बाजारों में सादी वर्दी में पुलिस कर्मी घुम रहे हैं। खरीदारी के लिए लोगों में उत्साह बना है। बाजार में बढ़ती भीड़ के कारण दुकानदार भी खुश नजर आ रहे हैं।
इलेक्ट्रॉनिक बाजार में भारी भीड़
इलेक्ट्रॉनिक बाजार के साथ बर्तन के बाजार में भी रौनक आ गयी है। दोपहिया और चार पहिया वाहनों को खरीदने में कई ग्राहक दिलचस्पी दिखा रहे हैं। हालांकि कई शोरूमों में वाहनों की अग्रिम बुकिंग भी की जा रही है। वहीं वाहनों को देखने पहुंच रहे ग्राहकों को कई तरह के लुभावने ऑफर भी दिये जा रहे हैं। इनमें गिफ्ट हैंपर, स्क्रैच कार्ड, कैशबैक, सोना, चांदी का सिक्का शामिल है। इससे वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को भी फायदा मिल रहा है। बता दें कि धनतेरस पर पुराने समय से ही बर्तन, आभूषण, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल फोन आदि सामान खरीदने की परंपरा रही है।
ई-वाहनों की तरफ लोगों का रुझान
बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमत ज्यादा होने के कारण लोग ई-वाहनों की तरफ भी रुख करने लगे हैं। ऐसे में ग्राहक धनतेरस के दिन वाहनों को घर ले जाने की तैयारी में हैं। स्थानीय व्यापारियों के अनुसार इस बार धनतेरस पर अरबो रुपये के कारोबार की उम्मीद है, जबकि धनतेरस और दिवाली पर खरीदारी के लिए लोग बाजारों के साथ ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनियों से भी सामान की बुकिंग कर रहे हैं। क्योंकि ऑनलाइन कंपनियों ने भी त्योहारी सीजन में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न प्रकार के ऑफर दिये हैं? इससे लोगों का रुझान बाजार के साथ ही ऑनलाइन मार्केट पर भी है।
बाजार में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
दीपावली और धनतेरस को लेकर बाजार में सुरक्षा की नजर से पुलिस ने पुख्ता प्रबंध किये हैं। बाजारों में संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए पुलिस विशेष रुप से अलर्ट मोड में रहेगी। इसके लिए शहर के विभिन्न चौक-चौराहे और मार्केट में घूमकर पुलिस कर्मी संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखेगी। जबकि बाजार में पुलिस पदाधिकारी की गश्ति तेज रहेगी। ताकि जिलेवासी इस त्योहार को पूरे उत्साह और खुशी के साथ मना सके। वहीं बाजार में जाम नहीं लगे इसको लेकर स्थानीय प्रशासन ने कई रुठ में वाहनों की प्रवेश पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही कुछ मार्ग को वन-वे किया है।
ये भी पढ़ें..सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल, धनतेरस से 81 हजार के पार पहुंचा गोल्ड प्राइज