विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, जहर देकर मारने का आरोप

2 Min Read

किशनगंज, संवाददाता
किशनगंज में 32 वर्षीय विवाहिता संगीता देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह घटना कोचाधामन प्रखंड के अलता कमलपुर गांव से सामने आई है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि संगीता को दहेज की मांग को लेकर जहर देकर मार डाला गया।
संगीता की शादी बहादुरगंज प्रखंड के आमबाड़ी और गांव निवासी तरुण कुमार से 14 साल पहले हुई थी। मृतका के भाई का कहना है कि शादी के बाद से ही ससुर रामकुमार, सास सपना और पति तरुण उसे लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। आए दिन मारपीट की जाती थी।
मायके पक्ष ने बताया कि शुक्रवार को ससुराल वालों ने संगीता को जहर पिलाया। फिर घर में ही एक झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराया, जिससे उसकी स्थिति और बिगड़ गई। जब मायके पक्ष को सूचना मिली और वे पहुंचे, तो उन्हें घर में घुसने नहीं दिया गया।
घटना की सूचना मिलने पर कोचाधामन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है।
सदर अस्पताल परिसर में मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। करुण चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। परिजन इंसाफ की मांग कर रहे हैं।
20 सूत्री कार्यक्रम के प्रखंड अध्यक्ष किसलय सिन्हा ने कहा कि यह मामला निर्दयता की पराकाष्ठा है। ससुरालवालों ने जो किया, वह दंडनीय अपराध है। उन्होंने कहा कि वे पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर पहल करेंगे।
कोचाधामन थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि अभी आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलते ही विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। वहीं, धनपुरा ओपी प्रभारी राजू कुमार भी सदर अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिजनों से पूछताछ की।

Share This Article