‘वोट चोरी’ के खिलाफ जबरदस्त समर्थन: मुकेश सहनी

614 Views
2 Min Read

विकासशील इंसान पार्टी के नेता और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज कहा कि वोटर अधिकार यात्रा को जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सड़कों पर जिस तरह एसआईआर को लेकर लोगों में आक्रोश दिख रहा है, उससे साफ है कि बिहार में अब लोग वोट चोरों को कड़ा सबक सिखाने की तैयारी में हैं।

वोटर अधिकार यात्रा में शामिल वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि भाजपा चुनाव आयोग के साथ मिलकर वोट की चोरी कर संविधान और लोकतंत्र की चोरी करना चाहती है।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता किसी हाल में इस चोरी को रोकने के लिए सजग है। इस यात्रा को मिल रहा जनसमर्थन और उमड़ रहा लोगों का हुजूम इस बात का प्रमाण है कि आम लोगों का राज बनाने के लिए बिहार के आम लोग सड़कों पर हैं।

उन्होंने जोर देकर कहा कि वोट चोरों को जनता सत्ता से उतार कर रहेगी। बिहार की जनता वोट चोरों को कड़ा सबक सिखाएगी।

वीआईपी के संस्थापक मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में पिछले 20 साल से नीतीश कुमार की सरकार है। डबल इंजन की सरकार के दावे भी किए गए, लेकिन यहां के हालात बदतर हैं। यहां बेरोजगारी, गरीबी है और बढ़ते कर्ज के संकट के चलते पलायन चरम पर है, लेकिन सरकार की इसे लेकर कोई योजना नहीं है.

Share This Article