बिहार में मैट्र‍िक परीक्षा के पहले ही दिन पेपर लीक होने की अफवाह

By Team Live Bihar 81 Views
2 Min Read

Desk: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar Board Examination Board) की ओर से आयोजित मैट्रिक परीक्षा (BSEB Matric Exam) पूरे बिहार में मंगलवार से शुरू हो गई है। परीक्षा को कदाचारमुक्‍त माहौल में संपन्‍न कराने के लिए परीक्षा समिति की ओर से व्‍यापक इंतजाम किए गए हैं। इसके बावजूद कई जिलों में मैट्रिक परीक्षा के कुछ प्रश्‍नपत्र वायरल कर पेपर लीक होने की अफवाह उड़ाई जा रही है। कई जगह छात्र-छात्रा और उनके अभिभावक ऐसे वायरल प्रश्‍न पत्रों के लिए परेशान दिखे।

अफवाह फैलाने की बात पाए जाने पर कार्रवाई का प्रावधान

इन वायरल प्रश्‍न पत्रों की सत्‍यता को लेकर अभी समिति की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। हालांकि अंदेशा जताया जा रहा है कि ये प्रश्‍न पत्र पिछले साल के हो सकते हैं। पुराने प्रश्‍न पत्रों को वायरल कर इस तरह की कोशिश हर साल होती रही है। इसी महीने हुई बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा के पहले दिन भी ऐसी ही अफवाह सामने आई थी। ऐसे मामलों से बचने के लिए समिति ने अफवाह फैलाने की बात पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। ऐसे मामले सामने आने के बाद परीक्षा समिति के साथ ही स्‍थानीय प्रशासन के स्‍तर से जांच कराई जाती है।

10 सेट में तैयार किया गया है मैट्रिक का परीक्षा प्रश्‍न पत्र

किसी भी तरीके से कदाचार की गुंजाइश राेकने के लिए परीक्षा समिति ने मैट्रिक का प्रवेश पत्र 10 सेट में तैयार किया है। सभी सेटों में प्रश्‍नों का क्रम अलग-अलग होता है। ऐसे में वायरल प्रश्‍न पत्र सही है या गलत, इसकी पुष्टि छात्र-छात्राओं के परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने के बाद ही हो सकेगी। इधर बिहार बोर्ड के अध्‍यक्ष आनंद किशोर ने परीक्षा में फुलप्रूफ व्‍यवस्‍था का दावा किया है और कहा है कि किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।

Share This Article