मौसम विभाग का अलर्ट, बिहार के इन जिलों में हेवी रेन और वज्रपात को लेकर चेतावनी

By Team Live Bihar 216 Views
1 Min Read

बिहार में आज मौसम ने अचानक से करवट ली है. मौसम विभाग के तरफ से बिहार के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि मौसम विभाग के अलावा आपदा प्रबंधन विभाग ने भी लोगों को बाहर बेवजह निकलने से आगाह किया है. एक हफ्ते पहले भी मौसम विभाग ने 48 घंटे तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था.

मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के भोजपुर, बक्सर, अरवल, जहानाबाद, पश्चिमी चंपारण, समस्तीपुर, वैशाली, बांका और भागलपुर जिले में हेवी रेन को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में कई जिलों में वज्रपात की भी संभावना जताई गयी है.

आपको बता दें कि यह अलर्ट दो तीन घंटों के लिए ही जारी की गयी थी. लेकिन बिहार में कुछ जिलों में मौसम अभी भी खराब ही है. कई इलाकों में थोड़ी देर की हुई बारिश ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है.

Share This Article