पटना डेस्कः बिहार सरकार मद्य निषेध और निबंधन मंत्री रत्नेश सदा एक दुर्घटना के शिकार हो गए हैं। इस हादसे में उनके चार बॉडीगार्ड के भी घायल होने की खबर मिल रही है। बता दें कि रत्नेश सदा के साथ हादसे की यह घटना उनके गाँव में हुई है। मंत्री जी अपने गांव में सड़क किनारे चल रहे थे और इसी दौरान वे गांव में सड़क पर अपने चार बॉडीगार्ड के साथ सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए।
खब की माने तो मंत्र रत्नेश सदा के साथ सड़क दुर्घटना गांव में टहलने के दौरान हुई थी। इसी दौरान एक ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के समय मंत्री के साथ उनके 4 बॉडीगार्ड भी मौजूद थे और वे सभी घायल हो गए। घटना के बाद आनन-फानन में सभी को सदर अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया. जहाँ कुछ घंटे डॉक्टरों ने रत्नेश सदा को अपनी देखरेख में रखा और उपचार किया।
जानकारी के अनुसार उनके सिर और पैर में चोट लगी है. रत्नेश सदा को बाद में अस्पताल में छुट्टी दे दी गई. उन्हें इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. रत्नेश सदा ने कहा है कि वे फ़िलहाल ठीक हैं. ऑटो से टक्कर के दौरान उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई. हालाँकि टक्कर के कारण कुछ समय के लिए स्थिति अफरा-तफरी वाली हो गई।
ऐहतियात के तौर पर मंत्री को तुरंत अस्पताल में दाखिल कराया गया. बाद में सभी प्रकार की जाँच के उपरांत उन्हें छुट्टी दी गई. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में मंत्री के समर्थकों का जमावड़ा भी लग गया।
ये भी पढ़ें…बिहार के MLC सीट के लिए उपचुनाव का ऐलान, 23 जनवरी को…